DDA Exam Notice 2022: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है।‌ जिन उम्मीदवारों ने DDA Recruitment 2022 के लिए आवेदन किया था, वह अब आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।

DDA Exam Date 2022 Notice: इस तारीख को होगी परीक्षा

आधिकारिक सूचना के अनुसार, प्लानिंग असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर और असिस्टेंट डायरेक्टर पदों के लिए लिखित परीक्षा 16 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। वहीं, प्रोग्रामर पदों के लिए लिखित परीक्षा 27 अगस्त को होगी। ‌बता दें कि जूनियर इंजीनियर परीक्षा की तारीख अलग से घोषित की जाएगी। वहीं, इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी तय समय के अंदर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

DDA Recruitment 2022: इन पदों पर होगी भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट डायरेक्टर के 1 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 220 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल /‌ मैकेनिकल) के 35 पद, प्रोग्रामर के 2 पद, जूनियर ट्रांसलेटर के 6 पद और प्लानिंग असिस्टेंट के 15 पद सहित कुल 279 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 11 जून से 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

DDA Job Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता

डीडीए में इन पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बैचलर्स / मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट डायरेक्टर पदों के लिए अधिकतम आयु 35 साल और अन्य पदों के लिए 30 साल निर्धारित की गई है। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।