Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB), बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने अमीन के पदों पर भर्ती के लिए आनेदन मांगे हैं। यह भर्ती डिपार्टमेंट ऑफ रिवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म के तहत की जाएगी। जिन कैंडिडेट्स को इसके लिए आवेदन करना है वह आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अमीन के कुल 1767 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2020 है। इन पदों पर नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को एग्जाम देना होगा। सबसे पहले 15 और 16 फरवरी को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा। कैंडिडेट्स को उनके अनुभव के 25 नंबर दिए जाएंगे। एक साल के अनुभव के लिए 5 नंबर दिए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन: आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको ‘online portal of Amin link’ का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा और वहां सबसे ऊपर अमीन की पोस्ट के लिए अप्लाई करने का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। अब यहां आप जरूरी डिटेल्स डालने के बाद रजिस्टर करके लॉगिन कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी: इन पदों के लिए आवेदन करने की कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। जबकि कैंडिडेट्स की कम से कम आयु 18 साल होनी चाहिए। वहीं एजुकेशन की बात करें तो कैंडिडेट कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। फीस की बात करें तो इसके लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 200 रुपए की फीस देनी होगी। इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए की फीस देनी होगी। अमीन के पद पर नौकरी पाने वाले कैंडिडेट्स को 2000 रुपए के ग्रेड पे के साथ 20200 रुपए तक सैलरी मिलेगी।