APSC Veterinary Officer Recruitment 2022: असम पब्लिक सर्विस कमिशन (APSC) ने वेटरनरी ऑफिसर (Veterinary Officer) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार APSC Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट online.apscrecruitment.in पर आज यानी 26 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2022 तय की गई है।

APSC Veterinary Officer Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती

आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से असम में एनिमल हसबेंडरी और वेटरनरी डिपार्टमेंट में वेटरिनरी ऑफिसर / ब्लॉक वेटरनरी ऑफिसर के 162 पदों पर भर्ती की जाएगी। ‌ इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपए से 110000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

APSC Veterinary Officer Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन

वेटरिनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 38 साल तय की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एनिमल हसबेंडरी और वेटेरनरी साइंस में बैचलर्स डिग्री होना चाहिए। इस सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

APSC Veterinary Officer Application: यहां करें आवेदन

योग्य उम्मीदवार APSC Veterinary Officer Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट online.apscrecruitment.in पर 26 जुलाई से 26 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त तय की गई है। बता दें कि सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 285 रुपए शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।