AIIMS Recruitment 2021: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), बीबीनगर ने ट्यूटर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए AIIMS Bibinagar की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbibinagar.edu.in के माध्यम से विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 22 पदों पर भर्ती की जाएगी। ‌ जिसमें प्रोफेसर कम प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 1 पद, रजिस्ट्रार के 1 पद, रीडर / एसोसिएट प्रोफेसर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 2 पद, लेक्चरर / असिस्टेंट प्रोफेसर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 3 पद और ट्यूटर / क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 15 पद शामिल हैं। बता दें कि प्रोफेसर कम प्रिंसिपल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 123100 रुपए से 215900 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, रजिस्ट्रार और रीडर/एसोसिएट प्रोफेसर पद पर उम्मीदवारों को 78800 रुपए से 209200 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वहीं, लेक्चरर / असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 67,700 रुपए से 208700 रुपए और ट्यूटर / क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर के लिए 56100 रुपए से 177500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

नर्सिंग कॉलेज में प्रोफेसर कम प्रिंसिपल के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास नर्सिंग में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही नर्स और मिडवाइफ में रजिस्ट्रेशन के बाद नर्सिंग फील्ड में 10 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं, रजिस्ट्रार पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री के अलावा किसी विश्वविद्यालय/ संस्थान में प्रशासन का 7 साल का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो प्रोफेसर कम प्रिंसिपल, रीडर / एसोसिएट प्रोफेसर और लेक्चरर / असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, रजिस्ट्रार और ट्यूटर / क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

AIIMS Bibinagar Recruitment 2021‌ के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsbibinagar.edu.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन और अन्य आवश्यक सर्टिफिकेट / डॉक्यूमेंट ऑनलाइन आवेदन करने के 15 दिन के अंदर निर्धारित पते पर भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

UPSC: दीपांकर ने चौथे प्रयास में पूरा किया सपना, जानिए कैसा रहा IPS से IAS बनने तक का सफर

इसके अलावा ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), रायपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। इच्छुक उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए AIIMS Raipur की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in के माध्यम से 14 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

ECIL Recruitment 2021: इन 243 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन