AIIMS Recruitment 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य आवेदक 04 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोफेसर के रिक्ति पदों की संख्या 168 है। इनमें से प्रोफेसर के 37 पद , एडिशनल प्रोफेसर के 31 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 52 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 43 पद रिक्त हैं। प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सी. और 14 साल का अनुभव होना चाहिए। एडिशनल प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सी. और 10 साल का अनुभव होना चाहिए। एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर आवेदन के लिए संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सी. और 06 साल का अनुभव होना चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सीएच. और 06 साल का अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 2,20,000 रुपए, एडिशनल प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 2,00,000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,88,000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,42, 506 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।

आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर नौकरी के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 04 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भर्ती सेल 2nd मंजिल, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग गेट नंबर -5, एम्स को रायपुर, जीई रोड, टाटीबंध, रायपुर (छ.ग.) पिन 492099 पर भेजें।

वहीं ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), रायपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए AIIMS Raipur की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in के माध्यम से 14 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।