AIIMS Rajkot Faculty Recruitment 2022 News in Hindi: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), राजकोट, गुजरात ने फैकल्टी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsrajkot.edu.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी AIIMS Rajkot Recruitment 2022 के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय समय के अंदर भेज सकते हैं।

AIIMS Faculty Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रोफेसर के 18 पद, एडिशनल प्रोसेसर के 13 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 16 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 35 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रोफ़ेसर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 1,68,900 रुपए से 2,20,400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

AIIMS Faculty Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन

प्रोफेसर और एडिशन प्रोफेसर पदों के लिए अधिकतम आयु 58 साल निर्धारित की गई है। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर / असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मेडिकल की डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

AIIMS Faculty Application: इतना देना होगा शुल्क

एम्स राजकोट में फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3000 रुपए और अन्य अभ्यर्थियों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।