लोकसभा अध्यक्ष (Speaker of the Lok Sabha) ओम बिड़ला (OM Birla) इन दिनों मनामा (Manama)और बहरीन (Bahrain) के दौरे पर गए हैं, जहां इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (IPU) की 146वीं असेंबली का आयोजन किया गया है। यह असेंबली 11 मार्च से 15 मार्च तक चलेगी। खबर है कि ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) इस असेंबली को बीच में ही छोड़कर 12 मार्च को ही भारत लौट रहे हैं। जबकि आईपीयू (Inter-Parliamentary Union) सदस्यों के साथ भारत की कई द्विपक्षीय वार्ताएं होनी हैं।

क्यों बीच में ही भारत लौट रहे बिड़ला?

ओम बिड़ला के बीच में ही भारत लौटने की वजह बजट सत्र का दूसरा भाग है। बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था, जो 6 अप्रैल तक चलेगा। पहला भाग खत्म हो चुका है। दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होगा। चूंकि केंद्रीय बजट के बाद बजट सत्र का दूसरा हिस्सा बेहद महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में लोकसभा स्पीकर की मौजूदगी आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए ओम बिड़ला 12 मार्च को ही वापस लौट रहे हैं।

आपको बता दें कि ओम बिड़ला इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (IPU) की बैठकों में हिस्सा लेने के अलावा मनामा में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत भी करेंगे और 200 साल पुराने श्रीनाथजी मंदिर (Shrinathji Hindu Temple) में दर्शन-पूजन भी करेंगे। 11 मार्च को वह आईपीयू के असेंबली में जनरल डिबेट में हिस्सा लेंगे। उनका विषय है ‘प्रमोटिंग पीसफुल को-एक्जिस्टेंस एंड इंक्लूसिव सोसाइटीज- फाइट अगेंस्ट इंटॉलरेंस’

प्रह्लाद सिंह पटेल की इस नेता से मुलाकात चर्चा का विषय

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल नौ मार्च को जबलपुर गए थे, जहां उन्होंने पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयश्री बनर्जी से मुलाकात की और उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। बाद में भाजपा नेता से अपने मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा की और इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी टैग किया।

आपको बता दें कि जयश्री बनर्जी साल 1999 से 2004 तक जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद थीं, और वह बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सास भी हैं। जेपी नड्डा की शादी जयश्री की बेटी मल्लिका बनर्जी से हुई है।