अंकिता देशकर
महाराष्ट्र में भारी बारिश के अलर्ट के साथ, बाढ़ और जलभराव के तमाम वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर धड़ल्ले से साझा किए जा रहे हैं। एक वीडियो इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि यह नालासोपारा रेलवे स्टेशन का है। वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे ट्रेक पानी में डूब गया है।हमनें अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो भले ही मुंबई के नालासोपारा का है, लेकिन यह हाल का नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल?
ट्विटर यूजर Shubh ने वायरल वीडियो अपने प्रोफाइल पर साझा किया। देखें…
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन भी देखें।
अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को हाल का बताते हुए साझा कर रहे हैं। देखें कुछ ट्वीट्स
जांच पड़ताल:
हमनें अपनी पड़ताल ट्विटर पर ‘नालासोपारा ट्रेन स्टेशन’ सर्च करके शुरू की। जिसके बाद India Today के ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो मिला।
वीडियो 20 सितंबर, 2017 को शेयर किया गया था। यह वीडियो उसी दिन आउटलुक इंडिया के ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया था।
हमें 21 सितंबर 2017 को एनडीटीवी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया वीडियो भी मिला।
हमें वायरलहॉग के यूट्यूब चैनल पर वीडियो का एक लॉन्ग वर्जन भी मिला।
जिसमें वीडियो के विवरण के रूप में उसे 20 सितंबर, 2017 को नालासोपारा का बताया गया था। विवरण कुछ यूं था…
“हम मुंबई के पास नालासोपारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़े थे और एक ट्रेन गुजर रही थी। शहर में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के आसपास पानी भर गया था। ट्रेन को धीमा करने या रोकने के बजाय, लोको पायलट उसी रफ्तार से चलता रहा। इससे प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन की स्पीड के वजह से सारा पानी स्टेशन पर खड़े यात्रियों पर गिर गया।”
निष्कर्ष: नालासोपारा ट्रेन स्टेशन पर जलभराव का वायरल वीडियो साल 2017 का है, हाल का नहीं। (सोर्स लाइटहाउस जर्नलिज्म)