हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी सूची में मुस्लिम समुदाय के दो नेताओं को भी टिकट मिला है। इनमें नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट से नसीम अहमद और पुन्हाना सीट से एजाज खान का नाम शामिल है। इससे पहले बीजेपी ने कश्मीर में भी मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था। बीजेपी पहली और दूसरी सूची को मिलाकर कुल 87 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। इस तरह तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है।  

Haryana BJP Candidate List, Haryana Congress Candidate List, Vidhansabha wise candidate List haryana
Haryana Election Candidates List 2024: हरियाणा में पांच अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे (Jansatta Image)

दूसरी सूची के मुताबिक, बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वालीं महिला पहलवान विनेश फोगाट के सामने बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को चुनाव मैदान में उतारा है। विनेश फोगाट ओलंपिक में वजन ज्यादा होने से पदक पाने से चूक गई थीं। उन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद से ही विनेश ने यहां जोरदार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। 

हरियाणा में नामांकन की अंतिम तारीख 12 सितंबर है। 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी। 

दो बार विधायक रहे हैं नसीम अहमद 

फिरोजपुर झिरका से टिकट हासिल करने वाले नसीम अहमद इस सीट से दो बार विधायक रहे हैं। उनके पिता और पूर्व मंत्री चौधरी शकरुल्ला खान भी इस सीट से दो बार विधायक रहे थे। नसीम अहमद ने इनेलो के टिकट पर 2009 और 2014 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। 

इन दोनों विधानसभा चुनाव में नसीम अहमद ने मेवात इलाके में जाना-पहचाना मामन खान को शिकस्त दी थी। 2019 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन तब मामन खान ने उन्हें बुरी तरह चुनाव हरा दिया था। तब उनकी हार का अंतर 37000 वोटों का रहा था। 

Rao Inderjit Singh Ahirwal haryana assembly election 2024
अहीरवाल में है राव इंद्रजीत सिंह का असर। (Source-FB)

पुन्हाना में पिछली बार रहा था कांटे का मुकाबला

बीजेपी के उम्मीदवार एजाज खान के पिता चौ. सरदार खान हरियाणा के गृह मंत्री रहे थे। पुन्हाना सीट पर 2009 के विधानसभा चुनाव में इनेलो के टिकट पर चौधरी मोहम्मद इलियास चुनाव जीते थे तब उन्होंने बीएसपी की उम्मीदवार दयावती को हराया था। 2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान ने मोहम्मद इलियास को चुनाव हराया था। 2019 के विधानसभा चुनाव में मोहम्मद इलियास कांग्रेस के टिकट पर लड़े और तब यहां चुनावी मुकाबला बेहद कांटे का रहा था। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान को लगभग 800 वोटों के अंतर से हराया था। कांग्रेस इस बार भी मोहम्मद इलियास को चुनाव लड़ा सकती है। 

कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी?

जुलाना सीट पर बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को चुनाव मैदान में उतारकर गैर जाट कार्ड खेला है। योगेश बैरागी ओबीसी वर्ग से आते हैं। कैप्टन योगेश बैरागी वर्तमान में हरियाणा भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं और इससे पहले भी युवा मोर्चा संगठन में कई पदों पर काम कर चुके हैं।

जाट बहुल सीट है जुलाना 

जुलाना जाट बहुल निर्वाचन क्षेत्र है। इसमें लगभग 81,000 जाट मतदाता हैं। पिछड़ा वर्ग के 33,608 और अनुसूचित जाति के 29,661 मतदाताओं की भी जुलाना में अहम भूमिका है। बीजेपी ने सोच-समझकर ही ओबीसी वर्ग यानी गैर-जाट समुदाय के युवा चेहरे बैरागी को चुनाव लड़ने का मौका दिया है। देखना होगा कि यहां बीजेपी का गैर जाट कार्ड कितना काम करेगा?

योगेश बैरागी सिर्फ 35 साल के हैं और उन्होंने चेन्नई में आई बाढ़ के साथ ही कोरोना के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए चलाए गए वंदे भारत मिशन में भी काम कर पार्टी में अपनी पहचान बनाई है। वह मूल रूप से जींद जिले के ही सफीदों के रहने वाले हैं।

Om Prakash Chautala
पिछले विधानसभा चुनाव में जेजेपी को मिली थी 10 सीटें। (Source-FB)

पेहोवा में बदला उम्मीदवार

इस बीच पार्टी ने कुरुक्षेत्र जिले की पेहोवा सीट से टिकट बदल दिया है। पहले यहां से कंवलजीत सिंह अजराना को टिकट दिया गया था लेकिन अब जय भगवान शर्मा उर्फ डीडी शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। इस मामले में उम्मीदवार और बीजेपी दोनों के ही अपने-अपने दावे हैं। अजराना का कहना है कि उन्होंने बीजेपी का टिकट वापस कर दिया है जबकि पार्टी की ओर से कहा गया है कि उसने टिकट वापस ले लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की राई सीट से पार्टी ने जाट समुदाय को भागीदारी देते हुए कृष्ण गहलावत को टिकट दिया है। बडोली ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

रोहतक शहरी सीट से पार्टी ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को टिकट दिया है जबकि ग्रोवर ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था।

nayab singh saini
हरियाणा का विधानसभा चुनाव जीत पाएगी बीजेपी?(Source-FB)

राव इंद्रजीत सिंह की पसंद का रखा ध्यान

दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह की पसंद का भी ध्यान रखा है। रेवाड़ी जिले की पटौदी विधानसभा सीट पर पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक सत्य प्रकाश जरावता का टिकट काटकर बिमला चौधरी को दिया है। बिमला चौधरी को इंद्रजीत सिंह का समर्थक माना जाता है। इसी तरह पुन्हाना विधानसभा सीट से एजाज खान और नारनौल से ओम प्रकाश यादव को टिकट देने में भी पार्टी ने राव इंद्रजीत सिंह की पसंद का ध्यान रखा है।

दो मंत्रियों का टिकट काटा

इसके अलावा बीजेपी ने अपने दो मंत्रियों का टिकट भी काट दिया है। रेवाड़ी की बावल सीट से टिकट मांग रहे और सैनी सरकार में मंत्री बनवारी लाल और शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा को फरीदाबाद की बड़खल सीट से पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। पहलवान योगेश्वर दत्त भी टिकट हासिल नहीं कर सके हैं। वह गोहाना और बरोदा हलके से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे।

पिछला चुनाव लाडवा सीट से हारे पवन सैनी को नारायणगढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। नारायणगढ़ सीट से 2014 में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनाव जीते थे।