प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार (17 सितंबर) को उनके 73वें जन्मदिन पर देशभर से बधाइयां मिलीं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने कुछ विशेष तरह से बधाई दी। उन्होंने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी द्वारा लिखित ‘वंदे मातरम…अपनी शान’ काव्य गीत का एक म्यूजिकल सीडी लॉन्च किया। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित आकाशवाणी रंगभवन में किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काव्य गीत को संगीत और आवाज दोनों आकाशवाणी के लोकप्रिय संगीतकार संजय सुधाकर हांडे (Sanjay Sudhakar Handeh) ने दी है। सीडी लॉन्च के दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष शाहिद अख्तर भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वंदे मातरम…अपनी शान’ मूल रूप से गुजराती में लिखा था।

सीडी लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन एनजीओ मदरलैंड इंटरनेशनल फाउंडेशन की देखरेख में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और ऑल इंडिया रेडियो (नई दिल्ली) के सहयोग से किया गया था।

कौन हैं संजय सुधाकर हांडे?

संजय सुधाकर हांडे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिखे गीत ‘उनकी याद करें’ के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की रचना ‘युवा गीत’ को भी संगीतबद्ध कर चुके हैं।

आकाशवाणी के प्रसिद्ध संगीतकार हांडे ने अपने करियर में अनुराधा पौडवाल, सुरेश वाडकर, ए. हरिहरन, साधना सरगम, सुदेश भोसले और रंजना जोगलेकर जैसे प्रसिद्ध गायकों के साथ भी काम किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह भारतीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए एक संगीत विद्यालय खोलना चाहते हैं।

PM मोदी की रचना का हिंदी में किसने किया अनुवाद?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मूल रूप से गुजराती में रचित ‘वंदे मातरम… अपनी शान’ काव्य गीत का हिंदी अनुवाद डॉ. अंजना संधीर ने किया है। डॉ. संधीर प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक और हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती भाषाओं की विद्वान हैं।    

डॉ. अंजना संधीर के हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और गुजराती में लिखे लेख नियमित रूप से भारत और विदेशों की पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। उनकी गजलें, कविता संग्रह, संस्मरण और अंग्रेजी भाषा एवं मनोविज्ञान पर उनकी किताबें न केवल पढ़ी जाती हैं बल्कि पढ़ाई भी जाती हैं।

1975 में मोदी और कुमार ने एक साथ की थी ट्रेनिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने पीएम मोदी के साथ अपने पुराने रिश्ते को याद किया। कुमार ने बताया कि वह साल 1975 में संघ द्वारा आयोजित प्रैक्टिस क्लास में 30 दिनों तक नरेंद्र मोदी के साथ थे। इसी क्लास के बाद नरेंद्र मोदी को गुजरात और इंद्रेश कुमार को कश्मीर से लेकर दिल्ली तक का दायित्व मिला था।

RSS
नरेंद्र मोदी के साथ इंद्रेश कुमार (PC- Twitter/@vikkramaditya)

नरेंद्र मोदी का गुप्त नाम- प्रकाश

नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी द्वारा लगाए आपातकाल पर गुजराती भाषा में एक किताब लिखी है, जिसका नाम ‘संघर्ष में गुजरात’ है। आपातकाल के समय पीएम मोदी संघ प्रचारक हुआ करते थे। उन्होंने किताब में दावा किया है कि कैसे वह आपातकाल के दौरान गुप्त गतिविधियों में शामिल थे। मोदी ने अपनी किताब में बताया है कि आपातकाल के खिलाफ संघर्ष में शामिल संघ के लोग मनोरंजन क्लबों, भजन मंडलियों और कल्याण मंडलियों के जरिए संदेश पहुंचाया करते थे। मोदी लिखते हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र में गुप्त रूप से काम करने वालों को नए नाम दिए गए थे। नरेंद्र मोदी का गुप्त नाम प्रकाश रखा गया था।