स्टॉक मार्केट निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने 2023 M3M हूरुन ग्लोब रिच लिस्ट (Hurun Global Rich List) में जगह बनाई है। रेखा झुनझुनवाला, दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी हैं। उन्हें ज्यादातर संपत्ति और स्टॉक पोर्टफोलियो अपने पति से विरासत में मिला है।
कौन हैं रेखा झुनझुनवाला?
12 सितंबर 1963 को जन्मीं रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साल 1987 में उनकी स्टॉक मार्केट के ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले निवेशक राकेश झुनझुनवाला से शादी हुई थी। दोनों के 3 बच्चे- निष्ठा, आर्यमन और आर्यवीर हैं।
हर महीने 650 करोड़ कमाती हैं रेखा झुनझुनवाला
financialexpress की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला हर महीने तकरीबन 650 करोड़ रुपए कमा लेती हैं। Trendlyne ने की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेखा झुनझुनवा के 29 कंपनियों में शेयर हैं, जिसकी नेटवर्थ 25,655 करोड़ के करीब।
रेखा झुनझुनवाला का किन कंपनियों में निवेश?
रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन, मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands), स्टार हेल्थ ( Star Health) और एलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Allied Insurance Company) जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयर हैं। businessinsider की एक रिपोर्ट के मुताबिक झुनझुनवाला के कुल निवेश में अकेले 40 प्रतिशत के आसपास टाइटन में है।
पति के निधन के बाद संभाली जिम्मेदारी
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) लाइमलाइट में आने से बचती हैं। अगस्त 2022 में पति राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद रेखा ने रेयर इंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) की कमान संभाली थी। मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला कुल 4 कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। इनमें रेयर फैमिली फाउंडेशन, रेयर इक्विटी, जालाराम बाबा चिल्ड्रेंस नेस्ट एजुकेशन और मिनोशा डिजिटल सॉल्यूशंस शामिल है।
राकेश झुनझुनवाला का अचानक हो गया था निधन
आपको बता दें कि रेखा झुनझुनवाला के पति राकेश झुनझुनवाला का अगस्त 2022 में 62 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया था। राकेश झुनझुनवाला को इसी साल मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। फोर्ब्स मैगजीन ने अगस्त 2022 में झुनझनवाला का कुल नेटवर्थ 5.8 बिलियन डॉलर बताया था। निधन के वक्त वे देश के 30वें सबसे अमीर शख़्स थे।