लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राज्य की कुल 25 लोकसभा सीटों पर 266 प्रत्याशी मैदान में हैं। राजस्थान में मतदान दो चरणों में होगा। पहले चरण में 144 उम्मीदवार 12 सीटों पर मुकाबला करेंगे। दूसरे चरण में 152 उम्मीदवार 13 सीटों के लिए मैदान में रहेंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा।

Rajasthan Lok Sabha Election Key Seats: बढ़ी है उम्मीदवारों की संख्या

पिछले आम चुनाव (2019) में राजस्थान में कुल प्रत्याशियों की संख्या 249 थी, यानी इस बार की तुलना में 17 कम। कहां से कितने उम्मीदवार:

सीट नंबरलोकसभा सीट नाम2024 में उम्मीदवारों की संख्या2019 में उम्मीदवारों की संख्या
1गंगानगर (एससी)99
2बीकानेर (एससी)99
3चुरू1312
4झुंझुनूं812
5सीकर1412
6जयपुर ग्रामीण158
7जयपुर1324
8अलवर911
9भरतपुर (एससी)68
10करौली-धौलपुर (एससी)45
11दौसा (ST)511
12टोंक-सवाई माधोपुर118
13अजमेर147
14नागौर913
15पाली138
16जोधपुर1510
17बाड़मेर117
18जालौर1215
19उदयपुर (एसटी)89
20बांसवाड़ा (एसटी)85
21चित्तौड़गढ़1810
22राजसमंद1010
23भीलवाड़ा104
24कोटा1515
25झालावाड़77
इस बार मैदान में कुल 19 महिलाएं हैं।

Rajasthan BJP Candidate List 2024: जानिए किसे कहां से मिला टिकट

सीट नंबरराजस्थान लोकसभा सीट नामराजस्थान भाजपा उम्मीदवार
1गंगानगर (एससी)प्रियंका बालन
2बीकानेर (एससी)अर्जुन राम मेघवाल
3चुरूदेवेंद्र झाझरिया
4झुंझुनूंशुभकरण चौधरी
5सीकरसुमेधानंद सरस्वती
6जयपुर ग्रामीणराजेंद्र सिंह
7जयपुरमंजू शर्मा
8अलवरभूपेंद्र यादव
9भरतपुर (एससी)रामस्वरूप कोली
10करौली-धौलपुर (एससी)इन्दु जाटव
11दौसा (ST)कन्हैय्या लाल मीणा
12टोंक-सवाई माधोपुरसुखबीर सिंह जौनपुरिया
13अजमेरभागीरथ चौधरी
14नागौरज्योति मिर्धा
15पालीपीपी चौधरी
16जोधपुरगजेंद्र सिंह शेखावत
17बाड़मेरकैलाश चौधरी
18जालौरलुम्बाराम चौधरी
19उदयपुर (एसटी)मन्नालाल रावत
20बांसवाड़ा (एसटी)महेंद्र मालवीय
21चित्तौड़गढ़चन्द्र प्रकाश जोशी
22राजसमंदमहिमा विशेश्वर सिंह
23भीलवाड़ादामोदर अग्रवाल
24कोटाओम बिड़ला
25झालावाड़दुष्यन्त सिंह

राम मंदिर मूवमेंट के दौरान बढ़ा था भाजपा का वोट शेयर

साल 1998 और 2009 को छोड़ दें तो राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर उसकी स्थापना के बाद से लगातार बढ़ा है। वोट शेयर में बड़ी उछाल राम मंदिर आंदोलन के वर्षों में देखने को मिला था।

data
राजस्थान में भाजपा के वोट शेयर का ग्राफ (PC- TCPD)

1989 में भाजपा का वोट शेयर 29.6 प्रतिशत था, जो 1991 में बढ़कर 40.88 प्रतिशत हो गया यानी 11.2 प्रतिशत की उछाल। अगले चुनाव में यह करीब दो प्रतिशत और बढ़कर 42.36 प्रतिशत हो गया।

गौरतलब है कि 1992 में अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के बाद कानून व्यवस्‍था बिगड़ने का हवाला देकर भाजपा शासित चार राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकार को बर्खास्त कर दिया गया था। हालांकि राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य बना, जहां 1993 में भाजपा सत्ता में लौट आई। ऐसा कैसे हुआ? पहले चुनाव में छह सीट जीतने वाली जनसंघ (अब भाजपा) राजस्थान में इतनी मजबूत कैसे हो गई? विस्तार से जानने के लिए फोटो पर क्लिक करें:

BJP
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आरएसएस प्रचारक रहने के दौरान राजस्थान के अलवर में काम किया था। (Express archive photo)

मंदिर आंदोलन से ज्यादा मोदी लहर में बढ़ा वोट प्रतिशत

मंदिर आंदोलन के चरम के दौरान भाजपा का वोट शेयर 11.2 प्रतिशत बढ़ा था लेकिन 2009 की तुलना में 2014 में यह 18.37 प्रतिशत बढ़ गया। 2014 और 2019 में भाजपा का वोट शेयर क्रमश: 54.94 प्रतिशत और 58.47 प्रतिशत था। सीट शेयर के मामले में भी यही ट्रेंड देखने को मिला है। 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को राजस्थान की कुल 25 सीटों में से मात्र चार पर जीत मिली थी, वहीं 2014 में भाजपा सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। 2019 में भाजपा की एक घट गई।

Data
राजस्थान में भाजपा के सीट शेयर का ग्राफ (PC- TCPD)

Rajasthan BJP Key Candidate List 2024: भाजपा के अहम उम्मीदवार

सीट नंबरराजस्थान लोकसभा सीट नामराजस्थान भाजपा उम्मीदवार
1कोटा लोकसभा क्षेत्रओम बिरला
2बीकानेर (एससी) लोकसभा क्षेत्रअर्जुन राम मेघवाल
3चुरू लोकसभा क्षेत्रदेवेंद्र झाझरिया
4सीकर लोकसभा क्षेत्रसुमेधानंद सरस्वती
5जोधपुर लोकसभा क्षेत्रगजेंद्र सिंह शेखावत
6अलवर लोकसभा क्षेत्रभूपेंद्र यादव
7जालौर लोकसभा क्षेत्रलुम्बाराम चौधरी
8झालावाड़ लोकसभा क्षेत्रदुष्यन्त सिंह
9दौसा (ST) लोकसभा क्षेत्रकन्हैय्या लाल मीणा
10नागौर लोकसभा क्षेत्रज्योति मिर्धा