दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार आबकारी नीति मामले में अब भी उलझी हुई है। शराब नीति घोटाले के सिलसिले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने 17 अक्टूबर को पूछताछ (CBI Summons Manish Sisodia) की है। सिसोदिया के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पिछले दिनों उनके परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई भी हुई थी। सिसोदिया ने बताया कि उनके गांव वाले घर पर भी छापामारी हुई। लेकिन, कहीं कुछ न मिला। जांच एजेंसी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहींं दी गई है।
पत्रकार से एक्टिविस्ट और फिर नेता बने मनीष सिसोदिया दिल्ली के पटपड़गंज से विधायक हैं। उनकी घोषित संपत्ति के बारे में जो जानकारी उपलब्ध है, वह चुनाव आयोग में दायर हलफनामे के मुताबिक है। इसके अनुसार, सिसोदिया के पास 2018-19 में कुल चल संपत्ति 4,74,888 थी। उनके पास कार या अन्य कोई मोटर वाहन नहीं है। पत्नी के पास 50 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत तब दो लाख बताई गई थी।
सिसोदिया के दो बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के दो अलग-अलग शाखाओं में है। एक खाता शकरपुर शाखा में है और दूसरा आईपी एक्सटेंशन शाखा में। शकरपुर वाला बैंक अकाउंट में उन्होंने 4,15,005 रुपये दिखाया है। वहीं आईपी एक्सटेंशन वाले खाते में मात्र दो हजार रुपये होने की जानकारी दी है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने एलआईसी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई में हेल्थ और जीवन से जुड़ा बीमा कराया है।
हलफनामे के मुताबिक, सिसोदिया के पास एग्रीकल्चर या नॉन एग्रीकल्चर लैंड नहीं है। न ही कोई कमर्शियल बिल्डिंग है। सिर्फ उत्तर प्रदेश के वसुंधरा में 688 स्क्वायर फीट का एक फ्लैट है। साल 2001 में फ्लैट को 50,7600 रुपये में खरीदा गया था। 2018-19 में उसका अनुमानित बाजार मूल्य 21,00,000 बताया गया था। सिसोदिया पर कोई लोन या लायबिलिटी नहीं है।
आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल की संपत्ति
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। हालांकि वह मतदाता चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के हैं। वह राजनीति में आने से पहले सरकारी सेवा में थे और एक्टिविस्ट भी रहे।
केजरीवाल के पास 2018-19 में कुल चल संपत्ति 9,95,741 थी। आईटीओ (दिल्ली) स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में केजरीवाल के चार अकाउंट्स हैं। उनमें क्रमशः 2,21,301, 3,17,543, 2,13,030 और 2,11,867 रुपये हैं। ICICI बैंक की पार्लियामेंट शाखा में भी एक अकाउंट है, जिसमें 20,000 रुपये होने की जानकारी दी गई है। उन्होंने एसबीआई के म्यूचुअल फंड में भी 15,31,665 का निवेश किया है।
मनीष सिसोदिया से CBI दफ्तर में हुई पूछताछ, देखिए घर से निकलते हुए क्या कहा:
केजरीवाल के नाम पर भी कोई मोटर वाहन नहीं है। न ही उन्होंने किसी तरह का बीमा कराया है। दिल्ली के सीएम के पास उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और हरियाणा के शिवानी में नॉन एग्रीकल्चर लैंड है, जिसकी कीमत क्रमश: 1,40,00,000 और 37,00,000 रुपये है। उन्होंने अपने हलफनामे में किसी लोन या लायबिलिटी की जानकारी नहीं दी है।