लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे कई भाजपा उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के अलावा मतदाताओं को अयोध्या में बने राम मंदिर के नाम पर वोट मांग रहे हैं। कई बड़े नेता से लेकर अन्य उम्मीदवार अपनी चुनावी रैलियों और प्रचार में राम मंदिर का जिक्र कर रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है। भाजपा अपने चुनाव प्रचार में ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे….’ जैसे गाने भी जमकर बजा रही है।

तेलंगाना की करीमनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बंदी संजय कुमार भगवान राम के साथ राम मंदिर की तस्वीर वाला एक फ्रेम बांट रहे हैं। जिस पर पीएम मोदी और संजय कुमार की छोटी-छोटी तस्वीरें हैं। जानकारी के मुताबिक, संजय कुमार पहले ही मतदाताओं के बीच लगभग 5 लाख ऐसी तस्वीरें बांट चुके हैं।

सलमान खुर्शीद और मार‍िया खान पर ‘वोट जिहाद’ की अपील को लेकर केस

इन सबके बीच फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में “वोट जिहाद” के लिए की गई अपील पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी और समाजवादी पार्टी की नेता मारिया आलम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अपने भाषण में मारिया ने कथित तौर पर उपस्थित लोगों से विवेकपूर्वक और समझदारी से “वोट जिहाद” करने का आग्रह करते हुए कहा था कि ऐसा करके ही वे सत्ता में पार्टी को सरकार से हटा सकते हैं। उन्होंने लोगों से देश के संविधान को बचाने के लिए एकजुट होने का भी आग्रह किया।

राम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे- अमित शाह

वहीं, सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में राम मंद‍िर के नाम पर वोट मांगने से इनकार क‍िया। एक पत्रकार के सवाल के जवाब में शाह ने कहा, “हम राम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं। हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि हमारे समय में राम मंदिर बना। हमने उसका उद्घाटन किया और उन्होंने (कांग्रेस) राम का बहिष्कार किया।।’

शाह ने यह भी कहा क‍ि भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण में विश्वास नहीं रखती। हम मतदाताओं को अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के रूप में नहीं देखते। भाजपा अध्‍योध्‍या में राम मंदिर बनाएगी और वहां राम मंदिर बनना चाहिए, यह हमारे घोषणापत्र में 1989 से है।

प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में जम कर कर रहे राम मंदिर का जिक्र

पीएम मोदी खुद भी राम मंदिर निर्माण को बीजेपी सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं। हाल ही में कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे पूर्वजों ने 500 साल तक अयोध्या की लड़ाई लड़ी। लाखों लोग मौत के घाट उतार दिए गए। आजादी के दूसरे ही दिन राम मंदिर पर फैसला आ जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) नहीं किया। ऐसा काम करने के लिए छप्पन इंच का सीना लगता है तब जाकर 500 साल का सपना पूरा होता है लेकिन ये तब होता है जब आपके वोट की ताकत मिलती है।”

पीएम मोदी पर बैन की मांग

इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 6 साल के लिए चुनावी बैन लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। जस्टिस सचिन दत्ता ने कहा कि याचिका पूरी तरह से गलत है क्योंकि यह भारत के चुनाव आयोग को एक विशेष तरीके से कार्य करने का निर्देश नहीं दे सकती है।

याचिकाकर्ता एडवोकेट आनंद एस. जोंधले ने 15 अप्रैल को अपनी याचिका में कहा था कि PM मोदी भगवान और मंदिरों के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा- PM ने 9 अप्रैल को UP के पीलीभीत में अपने भाषण के दौरान हिंदू देवी-देवताओं, सिख देवताओं और उनके पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगे। इसी स्पीच को एडवोकेट जोंधले ने याचिका का आधार बनाया था।

MP के सीएम भी उठा रहे राम का मुद्दा

ऐसे ही मध्य प्रदेश के बैतूल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 2024 का वोट भगवान कृष्ण के नाम पर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले समय में भगवान राम, भगवान कृष्ण जहां-जहां गए, उस स्थान को तीर्थ बनाया जाएगा। गुना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी मोहन यादव ने कहा था, “आपका वोट महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) के नाम जाएगा तो यह वोट भगवान श्रीकृष्ण के नाम जाएगा, मोदी के नाम जाएगा।”

तेजस्वी सूर्या के खिलाफ ECI ने दर्ज कराई FIR

कर्नाटक में भाजपा के बेंगलुरु दक्षिण सीट से उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या के खिलाफ भी ECI ने जयानगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। तेजस्वी के ऊपर धर्म के आधार पर वोट देने की अपील करने का आरोप है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, सूर्या ने अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वे धर्म के आधार पर वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं।

सूर्या ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अयोध्या राम मंदिर का ‘सूर्य तिलक’ आयोजन दिखाया गया था। इस वीडियो के साथ सूर्या ने लिखा था, “रामनवमी पर अयोध्या में भगवान श्रीराम के अद्भुत सूर्य तिलक की गवाह बनकर हमारी पीढ़ी ने आशीर्वाद हासिल कर लिया है। करीब 500 साल के इंतजार और करोड़ों भारतीयों की इच्छा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। भारतीयता को बचाने के लिए भाजपा को वोट दीजिए।”

राम के नाम पर वोट की मांग

सिरसा लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ अशोक तंवर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने अशोक तंवर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगया है। अशोक तंवर ने बीते दिनों टोहाना में एक प्रेस वार्ता की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डाला जाने वाला वोट प्रभु श्री राम के चरणों में जाएगा। इसके बाद टोहाना के सामाजिक कार्यकर्ता धीरज गाबा ने चुनाव आयोग को इस मामले में सी विजिल ऐप के माध्यम से शिकायत की।

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमें वोटिंग परसेंटेज बढ़ाना है। इसके लिए राम भगवान के नाम पर वोट डलवाना हैं और जो वोट नहीं डाले। वह भगवान राम के खिलाफ है। यह वीडियो बांसवाड़ा का बताया जा रहा है।

खुद की तुलना राम से कर रहे अरुण गोविल

टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए और भाजपा के मेरठ उम्मीदवार अरुण गोविल भी राम के नाम से वोट मांगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान राम की तस्वीर लेकर घूमते देखा जा चुका है। इसके अलावा वह वोट मांगते हुए खुद की तुलना राम से कर चुके हैं। वह मतदाताओं को चेतावनी दे रहे हैं कि उनकी हार राम की हार होगी। गोविल ने अपनी नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा था,“ये सवाल पूछा जाएगा कि राम को राम के घर से खड़ा किया गया तो कितने वोट मिले, कितने मार्जिन से जीते आप और कितनी रिकॉर्ड जीत हासिल हुई। अगर ये काम हुआ (हार) तो जवाब देना होगा आप सबको। आपसे पूछा जाएगा, क्यों… क्या हमारी श्रीराम में आस्था में कोई कमी थी?”