BJP Strategy To Reach Public: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार अभियान ने तेजी पकड़ ली है। पहले चरण का मतदान होने में अब दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है। उम्मीदवार अपने क्षेत्र के लोगों का समर्थन पाने के लिए सभाओं और रैलियों के अलावा जनसंपर्क पर भी जोर दे रहे हैं। सभी राजनीतिक दल किसी तरह की चूक से बचने के लिए हर क्षेत्र को कवर करने में लगे हैं। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को जम्मू-कश्मीर के सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों तक पहुंचाने के लिए तीन हेलिकॉप्टर किराए पर लिए हैं। इसका उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों तक आसानी से और जल्द से जल्द अपना संदेश पहुंचाना है।
पब्लिक तक जल्दी पहुंचने में पार्टी कैंडीडेट को हो रही सुविधा
समाचार एजंसी के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार जिनमें पडर-नागसेना से सुनील शर्मा, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, भद्रवाह से दिलीप परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति परिहार, रामबन से राकेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम बट शामिल हैं, एक दिन में 10 रैलियां करने के लिए हेलिकॉप्टर का उपयोग कर रहे हैं।
सुनील शर्मा पहले ही अठोली, पादर, सौंदर और दच्चन जैसे ऊपरी इलाकों में स्थित गांवों में कई बार भाषण दे चुके हैं और समर्थन जुटा रहे हैं। अन्य बीजेपी उम्मीदवार भी दूरदराज के इलाकों का दौरा करने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का सक्रिय रूप से उपयोग कर रहे हैं। बीजेपी का अभियान सिर्फ इन जिलों तक सीमित नहीं है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, पहले चरण के समापन के बाद उधमपुर और कठुआ सहित अन्य जिलों में हेलिकॉप्टरों को फिर से तैनात किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी क्षेत्र अछूता न रहे। जहां बीजेपी का हाईटेक प्रचार अभियान जोरों पर है, वहीं, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल प्रचार के पारंपरिक तरीकों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार जनता तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर पैदल या सड़क मार्ग से जा रहे हैं, लेकिन पार्टी ने जरूरत पड़ने पर हेलिकॉप्टर का उपयोग करने से भी इनकार नहीं किया है।