लाइटहाउस जर्नलिज्म को शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का एक वीडियो मिला। तीन सेकेंड के वीडियो क्लिप में संजय राउत को यह कहते हुए सुना गया, ‘यह सरकार एक दिन दाऊद इब्राहिम को क्लीन चिट देगी’। जांच के दौरान हमने पाया कि वीडियो एडिटेड है।

यह एक लंबे वीडियो का क्लिप्ड वर्जन है। वायरल दावा भ्रामक है।

क्या है दावा?

फेसबुक यूजर “भाजपा येणार मुंबई घडवणार” ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर वीडियो शेयर किया।

Archive version.

वीडियो को पहले इसी पेज के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर किया गया था।

जांच पडताल:

हमने संजय राउत द्वारा इस तरह का बयान दिए जाने के बारे में कीवर्ड सर्च से जांच शुरू की।

हमें इस साल जुलाई की कुछ खबरें मिलीं।

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि संजय राउत ने कहा कि शिवसेना सांसद रवींद्र वायकर के बाद, केवल दाऊद इब्राहिम को क्लीन चिट दी जानी बाकी है।

महा विकास अघाड़ी, एमवीए ने तब होटल पुनर्विकास मामले में दागी शिवसेना सांसद रवींद्र वायकर को क्लीन चिट दिए जाने पर भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति की आलोचना की थी। एमवीए नेताओं ने कहा था कि भाजपा की वॉशिंग मशीन फिर से हरकत में आ गई। राउत ने कहा था कि अब केवल एक भगोड़ा गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम ही मौजूदा महाराष्ट्र सरकार से क्लीन चिट पाने के लिए बचा है।

हमें संजय राउत की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी मिली, जिसे ANI के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया था।

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 23 अक्टूबर, 2024 को स्ट्रीम की गई थी। वीडियो में करीब 15 मिनट 20 सेकंड पर एक रिपोर्टर संजय राउत से हिंडनबर्ग मामले में सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को क्लीन चिट मिलने के बारे में पूछता है, जिस पर संजय राउत जवाब देते हैं, “देखना, एक दिन यह सरकार दाऊद इब्राहिम को भी क्लीन चिट दे देगी।”

उन्होंने कई मौकों पर यही बयान दिया।

निष्कर्ष: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने यह नहीं कहा कि उनकी सरकार दाऊद इब्राहिम को क्लीन चिट देगी। उनके बयान का क्लिप्ड वीडियो भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।