लाइटहाउस जर्नलिज्म को तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई के नाम से एक पत्र मिला, जो वायरल हो रहा था। पत्र में लिखा था, ‘मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 2024 के आखिरी महीने में उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। 2024 में हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।’ यह पत्र लेटरहेड पर लिखा गया था और इस पर के. अन्नामलाई के हस्ताक्षर थे। जांच के दौरान हमने पाया कि यह पत्र फर्जी है।

क्या है दावा?

X यूजर Akash Yadav ने वायरल पत्र अपने प्रोफ़ाइल पर साझा की.

इस पोस्ट आर्काइव वर्जन यहां देखें।

https://archive.ph/VLQEi

अन्य उपयोगकर्ता भी इस पत्र को साझा कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल करके अपनी जांच शुरू की और पाया कि बीजेपी तमिलनाडु के सोशल मीडिया हैंडल और यहां तक ​​कि बीजेपी नेता के अन्नामलाई के हैंडल ने भी पहले इस लेटरहेड को शेयर किया था।

हमने यह भी देखा कि वायरल लेटर में टेक्स्ट का व्याकरण गलत था।

रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से हमें एक समान दिखने वाला लेटरहेड मिला।

लेटरहेड पर लिखा हुआ टेक्स्ट अलग था लेकिन हस्ताक्षर सहित बाकी हिस्सा वैसा ही दिख रहा था।

जांच के अगले चरण में हमने के. अन्नामलाई के निजी सचिव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल पत्र फर्जी है।

निष्कर्ष: तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई के नाम से वायरल पत्र फर्जी है। उन्होंने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है जिसमें कहा गया हो कि शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के सीएम बनेंगे और योगी आदित्यनाथ हरियाणा के सीएम बनेंगे।