अंकिता देशकर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि हिंदू बहुल इलाकों में मुसलमानों द्वारा धार्मिक ‘हेडगियर’ या टोपी पहनने पर कोई आपत्ति नहीं थी। जबकि मुस्लिम बहुल इलाकों में हिंदुओं द्वारा भगवा दुपट्टा पहनने पर आपत्ति जताई गई। वीडियो में दोनों समुदाय के सदस्यों के बीच तीखी बहस भी होती दिख रही है।

हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और यह कोई वास्तविक घटना नहीं है।

क्या हो रहा है वायरल?

ट्विटर यूजर @maheshyagyasain ने वायरल वीडियो साझा किया।

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।

वायरल वीडियो को कई अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। देखें कुछ Tweets

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लेकर और इस्तेमाल किए गए वॉटरमार्क को देखकर अपनी जांच शुरू की। वीडियो के एक फ्रेम पर वॉटरमार्क में लिखा है, ‘PM2VLOGS’।

हमें यूट्यूब पर ‘PM 2 Vlogs’ चैनल मिला।

हमें इस चैनल पर मूल वीडियो मिला।

इस वीडियो का शीर्षक था: हिंदू भाई को मुस्लिम भाई ने भगाया फिर | Social Experiment| Hindu Muslim | Hindu| Muslim| Media

इस वीडियो को 52 हजार से अधिक बार देखा गया और चैनल को 282 हजार यूजर्स ने सब्सक्राइब किया है। वायरल वीडियो में लड़ते दिख रहे लोग वीडियो की शुरुआत में एक-दूसरे का परिचय देते नजर आते हैं।

शख्स का कहना है कि वे मुस्लिम बहुल इलाके में झगड़ा कर रहे हैं और इस पर लोगों की प्रतिक्रिया देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, यह एक सामाजिक प्रयोग था। इस लंबे वर्जन में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते फ्रेम को 5 मिनट बाद देखा जा सकता है।

हमें PM2Vlogs फेसबुक पेज पर भी विभिन्न सामाजिक प्रयोग के ऐसे ही वीडियो मिले।

निष्कर्ष: एक सामाजिक प्रयोग का स्क्रिप्टेड वीडियो हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच लड़ाई का वास्तविक होने का दावा करते हुए वायरल हो रहा है। (सोर्स- लाइटहाउस जर्नलिज्म)