लाइटहाउस जर्नलिज्म को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो मिला जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी शेयर किया जा रहा था। इस ‘वीडियो’ में राहुल गांधी इस बात को स्वीकार करते नजर आए कि 4 जून को नतीजे आने के बाद मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अगले पीएम बने रहेंगे।
पड़ताल में हमें पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। बल्कि वो ये कहते दिखे कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
क्या है दावा?
X यूजर @Vijay_K_Jain ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया।
वायरल वीडियो को अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने InVid टूल में वीडियो अपलोड करके और उसके माध्यम से प्राप्त कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर अपनी जांच शुरू की।
ऐसी ही एक रिवर्स इमेज सर्च से हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला।
वीडियो में राहुल गांधी ये कहते दिखे कि ‘नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को भारत के पीएम नहीं रहेंगे।’
फिर हमने वीडियो और खबरों की जांच के लिए उपरोक्त बयान पर गूगल सर्च किया।
हमें द हिंदू की वेबसाइट पर एक समाचार रिपोर्ट मिली, जिसका शीर्षक था: राहुल गांधी कहते हैं, 2024 के चुनावों के बाद मोदी पीएम के रूप में वापस नहीं लौटेंगे।
अन्य मीडिया घरानों ने भी इस खबर को प्रसारित किया।
हमें कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो भी मिला जहां उन्होंने वायरल वीडियो पर टिपण्णी कर उसे एडिटेड बताया।
इस वीडियो को राहुल गाँधी ने भी रीट्वीट किया था।
गूगल सर्च से हमें पता चला कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर में राहुल गांधी के सार्वजनिक संबोधन का है।
वीडियो में करीब 43 मिनट पर राहुल गांधी अपना भाषण शुरू करते हैं और 46 मिनट पर कहते हैं कि ‘4 जून 2024 को नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.’
निष्कर्ष: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह नहीं कहा कि 4 जून 2024 को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। वायरल वीडियो एडिटेड है। वायरल दावा झूठा है।