लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो मिला। 14 सेकंड के इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक पब्लिक रैली में संबोधन के दौरान कथित रूप से यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि भाजपा कभी भी एक मजबूत भारत बना ही नहीं सकती। जांच के दौरान हमने पाया कि वीडियो एडिटेड है। प्रधानमंत्री मोदी यहां कांग्रेस के बारे में बात कर रहे थे।

क्या है दावा?

X यूजर Mangalaram Bishnoi ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया.

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

अन्य यूजर भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने अपनी जांच की शुरुआत InVid टूल में वीडियो अपलोड करके की।

हमने पाया कि यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान रैली का था।

हमें NDTV पर एक समाचार रिपोर्ट मिली, जिसका शीर्षक था: कांग्रेस कभी भी भारत को मजबूत नहीं बना सकती: राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी

NDTV पर अपलोड किया गया 10 मिनट 18 सेकंड का वीडियो राजस्थान के जालौर का था। 1 मिनट 17 सेकंड पर पीएम मोदी कहते हैं, ‘कांग्रेस कभी भी भारत को मजबूत नहीं बना सकती।’

इस रिपोर्ट को कई अन्य मीडिया संगठनों ने भी चलाया।

हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालोर संबोधन का पूरा वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर मिला।

करीब 17 मिनट 55 सेकंड पर वह यह कहते नजर आते हैं कि कांग्रेस एक मजबूत राष्ट्र नहीं बना सकती।

निष्कर्ष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह नहीं कहा कि भाजपा एक मजबूत राष्ट्र नहीं बना सकती, बल्कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत भारत नहीं बना सकती। वायरल वीडियो एडिट किया हुआ है।