आजतक फैक्ट चेक: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में सीएम नीतीश नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर संशय जता रहे हैं। यह वीडियो असल में पुराना है और तब का है जब वह एनडीए का हिस्सा नहीं थे। हालांकि बाद में वह एनडीए का हिस्सा बन गए और पीएम मोदी के साथ कई बार मंच भी साझा किया है।

क्या है दावा?

क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार फिर एक बार बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की तैयारी में हैं? सोशल मीडिया पर उनके एक वीडियो के साथ कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है। वीडियो में मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कह रहे हैं कि 2014 में पीएम मोदी सत्ता में आए थे, लेकिन 2024 में वो सत्ता में रह पाएंगे या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है।

अब फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं, “चौदह में आए, वो चौबीस में रह पाएंगे क नही रह पाएंगे ये मैं नहीं कह सकता-नीतीश कुमार. चच्चा फिर से पलटी मारने की पूरी तैयारी में हैं. हवा का रुख पता चल चुका है.”

जांच पड़ताल:

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका वर्जन ‘एनडीटीवी’ के यूट्यूब पर मिला। यहां इसे 10 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार ने बिहार में बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाई थी। उन्होंने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि गठबंधन में होने के बावजूद बीजेपी, जेडीयू को हराने में लगी थी, इसलिए वो वापस आरजेडी वाले पुराने गठबंधन में चले गए।

इसके बाद मीडिया ने उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी और पीएम मोदी को लेकर सवाल किये थे। नीतीश ने बताया था कि वो खुद प्रधानमंत्री के पद की दावेदारी नहीं कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने वायरल वीडियो वाला बयान दिया था।

इसके बाद हमें इस बारे में छपी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं। इनके अनुसार, नीतीश ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो विपक्ष को एकजुट करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने बताया कि साल 2020 में बिहार में चुनाव जीतने के बाद वो बीजेपी के साथ गठबंधन वाली सरकार में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठना चाहते थे। लेकिन, उनपर ऐसा करने के लिए दबाव बनाया गया। साथ ही, उन्होंने कहा था कि वो “खुद प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं, लेकिन पीएम मोदी 2024 में चुनाव जीतेंगे या नहीं, ये देखने वाली बात है।”

न्यूज एजेन्सी ‘एएनआई’ ने भी 10 अगस्त 2022 को वायरल वीडियो के एक स्क्रीनशॉट के साथ नीतीश कुमार का ये बयान ट्वीट किया था।

बता दें कि साल 2017 में नीतीश ने आरजेडी वाले ‘महागठबंधन’ से किनारा करते हुए बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी और ये गठबंधन करीब पांच साल चला। लेकिन, 10 अगस्त 2022 को नीतीश ने बीजेपी का साथ छोड़ वापस आरजेडी के साथ सरकार बना ली थी। लेकिन, ये गठबंधन दो साल भी पूरे नहीं कर पाया। 28 जनवरी 2024 को नीतीश ने दोबारा बीजेपी के साथ सरकार बनाकर 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच 12 मई को पटना में हुए पीएम मोदी के रोड शो के दौरान नीतीश कुमार बीजेपी का सिंबल ‘कमल’ थामे भी नजर आए।

निष्कर्ष: आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो हालिया नहीं, बल्कि साल 2022 का है जब नीतीश कुमार ने बिहार में बीजेपी का साथ छोड़, आरजेडी के साथ गठबंधन वाली सरकार बनाई थी।

(यह फैक्‍ट-चेक मूल रूप से आजतक फैक्ट चेक द्वारा क‍िया गया है। यहां इसे शक्ति कलेक्टिव के सदस्‍य के रूप में पेश क‍िया जा रहा है।)

(https://www.aajtak.in/fact-check/story/fact-check-nitish-kumar-video-circulating-on-social-media-over-pm-modi-is-old-ntc-1943275-2024-05-13)