लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रही एक तस्वीर मिली। तस्वीर में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात की है। तस्वीर में दोनों नेताओं के बैकग्राउंड में महाभारत की पेंटिंग नजर आ रही है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। असली तस्वीर में बैकग्राउंड में कोई पेंटिंग नहीं है।
क्या वायरल हो रहा है?
ट्विटर यूजर Krishna ने वायरल तस्वीर को अपनी आईडी पर शेयर किया है।
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।

वायरल तस्वीर को दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल में क्या मिला?
हमने पड़ताल की शुरुआत वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च से की। हमें असली तस्वीर पीआईबी की वेबसाइट पर मिली।

कैप्शन में लिखा था: PM in a bilateral meeting with the President of the United States, Mr Joe Biden, in New Delhi on September 08, 2023. (08 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।)
हमें बैकग्राउंड में कोई पेंटिंग नहीं दिखी। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर की गई चार तस्वीरों में हमें यह तस्वीर भी मिली।
यहां भी हमें बैकग्राउंड में कोई पेंटिंग नजर नहीं आई।
हमने @Atheist_Krishna का बायो भी चेक किया, जिसने एडिटेड तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने अपनी प्रोफाइल पर लिखा, ‘I photoshop pics for PUN’ (मैं मजाक के लिए फोटोशॉप करता हूं।) इससे यह साफ हो गया कि यह तस्वीर उन्होंने फोटोशॉप की थी।
निष्कर्ष
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान बैकग्राउंड में महाभारत की कोई पेंटिंग नहीं थी। वायरल तस्वीर एडिटेड है। खुद पीएम द्वारा शेयर की गई असली तस्वीर में भी बैकग्राउंड में कोई पेंटिंग नहीं है।