बूम: सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के हवाले से एक बयान वायरल है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने राहुल गांधी को “भारतीय राजनीति का नायक” कहा है। 

बूम ने पाया कि वायरल दावा झूठा है। इस संबंध में हमें कोई ऐसी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जो आडवाणी के इस कथित बयान को लेकर किए गए वायरल दावे का समर्थन करती हो। 

क्या है दावा?

वायरल दावे में ‘अवधभूमि’ नाम की वेबसाइट के हवाले से इस बयान को कोट किया गया है। कई कांग्रेस समर्थक यूजर्स ने भी इस गलत दावे को शेयर किया है।  फेसबुक पर एक यूजर ने इस बयान को लालकृष्ण आडवाणी की एक तस्वीर के साथ शेयर करते हुए लिखा, “राहुल गांधी भारतीय राजनीति का नायक है: लालकृष्ण आडवाणी (अवधभूमि डाट काम) 7 मई 2024”

“देश के पूर्व गृहमंत्री भारतरत्न श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आडवाणी ने कहा है कि भले ही मैं भाजपा से हूं लेकिन मैं आज भारत देश के समाज सेवक के रूप में भारतीय जनता को ये कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी ही एक ऐसे इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमें वह निर्णय लेने की क्षमता है जो भारत देश के देशवासियों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। मैंने भी देश के लिए एक गृहमंत्री के रूप में सेवा की है। मगर मैंने कभी भी राजनीति में राहुल गांधी जैसा प्रभावशाली नेता नहीं देखा।”

कैप्शन में आगे लिखा गया है, “लालकृष्ण आडवाणी का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब आज तीसरे चरण का चुनाव चल रहा है। उनके बयान को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है कि अभी हाल ही में उन्हें मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न दिया गया है ऐसे में राहुल गांधी की तारीफ करके लाल कृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।”

जांच पड़ताल:

हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से राहुल गांधी के संदर्भ में लालकृष्ण आडवाणी द्वारा दिए गए इस बयान को ढूंढा। पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो। हमने पाया कि किसी भी विश्वसनीय न्यूज आउटलेट ने इस बयान से संबंधित कोई खबर प्रकाशित नहीं की थी। 

फिर हमने वायरल पोस्ट में मेंशन Avadhbhoomi.com से हिंट लेते हुए इसमें प्रकाशित राहुल गांधी और लालकृष्ण आडवाणी से संबंधित खबरों की तलाश की। हमें गूगल सर्च की मदद से ‘राहुल गांधी भारतीय राजनीति का नायक है: लालकृष्ण आडवाणी’ शीर्षक से यह रिपोर्ट मिली.। हालांकि अब यह लेख अस्तित्व में नहीं है, लेकिन हमने इसका आर्काइव लिंक ढूंढ लिया।

आर्टिकल के आर्काइव लिंक का स्क्रीनशॉट।

हमने गौर किया कि इस आर्टिकल और वायरल दावे के कैप्शन समान हैं। 8 मई 2024 को प्रकाशित यह आर्टिकल ‘अनिल शुक्ला मधुकर’ द्वारा लिखा गया था। स्कैन करने पर पता चला कि इस वेबसाइट के लगभग सभी आर्टिकल अनिल शुक्ला ने ही लिखे हैं। 

इसके अलावा, हमने पाया कि इस वेबसाइट की नियम और शर्तें नीदरलैंड के कानून के अनुसार थीं। 

Terms & Conditions

इसके साथ ही हमें एक डिस्क्लेमर भी मिला, जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि यह वेबसाइट, इसमें छपी जानकारी की पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता की कोई गारंटी नहीं देती। 

निष्कर्ष: बूम ने पाया कि आडवाणी के हवाले से शेयर किया जा रहा कोट एक संदिग्ध न्यूज वेबसाइट द्वारा पब्लिश किया गया है। किसी भी विश्वसनीय रिपोर्ट में वायरल दावे जैसी कोई खबर नहीं है। 

(यह फैक्‍ट-चेक मूल रूप से बूम द्वारा क‍िया गया है। यहां इसे शक्ति कलेक्टिव के सदस्‍य के रूप में पेश क‍िया जा रहा है।)