लाइटहाउस जर्नलिज्म को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा विधायक वनथी श्रीनिवासन की एक तस्वीर मिली, जो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खूब शेयर की जा रही थी। तस्वीर में वह कोयंबटूर में आदि योगी प्रतिमा के पास एक तख्ती पर ‘गो बैक मोदी’ लिखे हुए दिख रही थीं। जांच के दौरान हमने पाया कि तस्वीर एडिट की गई थी।

क्या है दावा?

X यूजर Urban Shrink अपनी प्रोफ़ाइल पर तस्वीर साझा की.

पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।

चुनावों के दौरान पिछले कुछ महीनों में इस तस्वीर को कई प्रोफाइलों द्वारा साझा किया गया था, साथ ही तख्ती पर एक और संदेश भी लिखा था, ‘तमिलनाडुरिजेक्ट्सबीजेपी’।

जांच पड़ताल:

हमने अपनी जांच की शुरुआत इमेज पर रिवर्स इमेज सर्च करके की।

हमें यह इमेज वनथी श्रीनिवासन के आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट की गई मिली। यह इमेज 24 अक्टूबर, 2021 को पोस्ट की गई थी।

ओरिजिनल तस्वीर में प्लकार्ड पर लिखा था, ‘India creates history of 100 crore vaccinations. Thank you Modi ji’.

अक्टूबर 2021 में, भारत ने अपने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ का मील का पत्थर हासिल किया। पीएम मोदी ने तब कहा था, “21 अक्टूबर 2021 का यह दिन इतिहास में दर्ज हो गया है। भारत ने कुछ समय पहले ही 100 करोड़ वैक्सीन खुराक का आंकड़ा पार कर लिया है।”

हमें आदि योगी प्रतिमा परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का वीडियो भी मिला। यह वीडियो भाजपा डिंडीगुल जिला के यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया था।

निष्कर्ष: भाजपा नेता वनथी श्रीनिवासन की पुरानी, ​​एडिटेड तस्वीर ‘गो बैक मोदी’ के पोस्टर के साथ वायरल हो रही है। वायरल दावा झूठा है।