लाइटहाउस जर्नलिज्म को अभिनेता आशुतोष राणा का एक वीडियो मिला, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बीजेपी को वोट देने की अपील की है। वीडियो में वह एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। पड़ताल में हमने पाया कि दावा भ्रामक है। आशुतोष राणा ने खास तौर पर बीजेपी को वोट देने के लिए नहीं कहा।
क्या वायरल हो रहा है?
X यूजर Heisenberhbec ने भ्रामक दावे के साथ वीडियो साझा किया।
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखे।
अन्य यूजर्स भी यही पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
कैसे हुई पड़ताल?
हमने अपनी पड़ताल की शुरुआत आशुतोष राणा की इस कविता को कई प्लेटफॉर्म पर ढूंढ़ने से की। हमने पाया कि आजतक के फेसबुक पेज पर 7 नवंबर, 2023 को यह कविता शेयर की गई थी।
कैप्शन में बताया गया है कि आशुतोष राणा ने वोट देने की अपील करते हुए कविता सुनाई है।
आशुतोष राणा ने भी 3 नवंबर, 2023 को अपने फेसबुक पेज पर यह कविता पोस्ट की थी।
इसे भी इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया: देशहित में वोट करें
निष्कर्ष: अभिनेता आशुतोष राणा द्वारा राष्ट्रहित में वोट करने की अपील करते हुए जो कविता सुनाई है, उसे अब भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रही है।