Pawan Khera Arrest Case: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला गरमा गया है और कांग्रेस इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) गई है। सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) के सामने मामले को मेंशन करते हुए अर्जेंट सुनवाई की मांग की। सिंघवी ने कहा कि पवन खेड़ा (Pawan Khera) को पहले असम पुलिस ने हिरासत में लिया और अब अपने साथ ले जा रही है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

सिंघवी ने CJI को बताया कि पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ टिप्पणी की थी, इसी मसले पर उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में एफआइआर दर्ज हुई हैं। अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि उन्होंने (पवन खेड़ा ने) क्या स्टेटमेंट दिया है, मैं इसका समर्थन नहीं करता हूं, लेकिन सिर्फ एफआईआर को एक जगह करने की मांग कर रहा हूं।

अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने आगे कहा कि पवन खेड़ा 11 बजे फ्लाइट में बैठ गए थे, फिर उन्हें अचानक फ्लाइट से उतार दिया गया। जिसका आधार बनारस, लखनऊ और असम में दर्ज हुई शिकायतें हैं।सिंघवी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे से असम पुलिस उन्हें अपने साथ ले जाने की बात कह रही है। वो लोग वहां 3 बजे तक हैं।

CJI चंद्रचूड़ ने पूछा- पवन खेड़ा कौन हैं?

इस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने सवाल किया कि ये पवन खेड़ा कौन हैं? इसपर सिंघवी ने जवाब दिया कि वह कांग्रेस के प्रवक्ता हैं और लगातार प्रेस से बातचीत करते रहते हैं। उन्होंने एक बयान दिया था, जिसका मैं समर्थन नहीं करता हूं लेकिन अलग अलग राज्य में FIR दर्ज करा रहे हैं।

3 बजे सुनवाई को तैयार हुए CJI

अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) की इस दलील पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ मामले पर दोपहर बाद 3:00 बजे सुनवाई के लिए तैयार हो गए हैं। आपको बता दें कि चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली संविधान पीठ शिवसेना के दो गुटों की लड़ाई पर सुनवाई कर रही है।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा विशेष समाचार (Jansattaspecial News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 23-02-2023 at 14:45 IST