चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) स्कूल के दिनों से ही मेधावी रहे हैं। CJI चंद्रचूड़ के पिता वाई. वी. (Y. V. Chandrachud) जब सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त हुए तो उनका दाखिला दिल्ली में करा दिया गया। जिस स्कूल में नौवीं क्लास में डीवाई चंद्रचूड़ का दाखिला हुआ, उसी में कांग्रेस के दिग्गज नेता और सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी भी पढ़ते थे। हालांकि दोनों के सेक्शन अलग-अलग था।

अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) News X को दिये पुराने इंटरव्यू में स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि मैंने और डीवाई चंद्रचूड़ ने, एक ही स्कूल से नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं की पढ़ाई की। हालांकि हमारा सेक्शन अलग-अलग था। मैं 9-ए में था और वह 9-F में थे। सिंघवी बताते हैं कि स्कूल के बाद ऐसा संयोग बना कि हमने एक ही कॉलेज-सेंट स्टीफेंस में साथ दाखिला लिया।

जब जस्टिस चंद्रचूड़ से पिछड़ गए सिंघवी

सिंघवी कहते हैं कि स्कूल में मेरा और धनंजय का सेक्शन अलग-अलग था लेकिन कंपटीशन स्वभाविक है। स्कूल में मैं उनसे आगे हुआ करता था। सेंट स्टीफेंस में ग्रेजुएशन के दौरान फर्स्ट ईयर में तो मैंने उनसे बढ़िया किया, लेकिन फाइनल ईयर आते-आते डीवाई चंद्रचूड़ ने सबको पीछे छोड़ दिया। यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में धनंजय टॉप कर गए और मैं चौथी पोजीशन पर आया। सिंघवी कहते हैं कि एकेडमिक कंपटीशन के बावजूद हम बहुत अच्छे दोस्त थे।

बचपन के दोस्त हैं CJI चंद्रचूड़ और जस्टिस केएम जोसेफ

आपको बता दें कि डीवाई चंद्रचूड़ जब अपने पिता वाईवी चंद्रचूड़ के साथ दिल्ली आए तो यहां उनके कई नए दोस्त बने, जिनमें से एक थे केएम जोसेफ। जोसेफ के पिता केके मैथ्यू उन दिनों सुप्रीम कोर्ट के जज थे। धीरे-धीरे डीवाई चंद्रचूड़ और केएम जोसेफ अच्छे दोस्त बन गए और अक्सर साथ फुटबॉल खेला करते थे। बाद में केएम जोसेफ भी जज बने और इन दिनों सुप्रीम कोर्ट में ही नियुक्त हैं।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई

सेंट स्टीफेंस से पढ़ाई पूरी करने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने साल 1983 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की और इसके बाद जुडिशल साइंस में पीएचडी की डिग्री ली। पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में बतौर एडवोकेट प्रैक्टिस शुरू की, फिर सुप्रीम कोर्ट आ गए। 1998 से 2000 तक भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) रहे। इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में एडिशनल जज नियुक्त हुए।

डीवाई चंद्रचूड़ 13 साल बॉम्बे हाईकोर्ट में सेवा देने के बाद साल 2013 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने और 3 साल बाद 2016 में सुप्रीम कोर्ट लौट आए। यहीं उन्हें चीफ जस्टिस बनाया गया।

शास्त्रीय संगीत में है दिलचस्पी

मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले जस्टिस चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) के पिता और पूर्व सीजेआई वाईवी चंद्रचूड़ की शास्त्रीय संगीत में खासी दिलचस्पी थी और उनकी मां प्रभा ऑल इंडिया रेडियो के लिए संगीत के प्रोग्राम करती थीं। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की भी संगीत में खासी दिलचस्पी है और कविताई अंदाज में जजमेंट लिखने के लिए जाने जाते हैं।