बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) 15 जनवरी को 67 साल की हो जाएंगी। बीएसपी ने मायावती को जन्मदिन का खास तोहफा दिया है। पार्टी ने मायावती के सम्मान में एक गाना बनवाया है, जिसे बॉलीवुड के चर्चित गायक कैलाश खेर ने गाया है। इस गाने को बीएसपी के तमाम यूनिट से साझा किया गया है और मायावती के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों में बजाने को कहा गया है।
गाने पर क्यों है विवाद?
गाने में कहा गया है कि भारतीय, मायावती (Mayawati) को अपना भगवान मानते हैं। इसी बात पर विवाद खड़ा हो गया है। गाने की शुरुआत कुछ इस तरह होती है- ‘देश की सारी हस्तियों में बहना का पहला मुकाम है, विश्व के महान नेताओं में माया बहन का नाम है। हिम्मत और साहस के कारण आयरन लेडी कहलाती हैं, भारत की जनता उनको देवी का रूप समझती है…’।
गाना किसने लिखा, किसने बनवाया…पता नहीं
बीएसपी नेताओं के मुताबिक इस गीत के लिरिक्स किसने लिखे हैं, उन्हें नहीं पता है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दिल्ली में एक टीम है, जिसने गाना लिखवाया और कैलाश खेर से गवाया। उधर बीएसपी के दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh ) का कहना है कि उनकी यूनिट की तरफ से इस गाने को लिखवाने या तैयार करवाने में कोई शामिल नहीं था। हां उन्हें भी मायावती के ऑफिस की तरफ से यह गाना मिला है और जन्मदिन पर बजाने को कहा गया है।
पार्टी ने क्या कहा?
बहुजन (BSP) समाज पार्टी के प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी से जब गाने में मायावती की तुलना देवी से करने के बारे में पूछा गया को उन्होंने कहा कि यह ‘गाना बहुजन समाज और सर्व समाज की आवाज है। मायावती (Mayawati) मानव के रूप में भगवान का ही रूप हैं। बहुजन समाज के लोग उनकी पूजा करते हैं। जिस तरीके से भगवान राम ने गरीबों, दलितों और वंचित तबके की मदद की थी ठीक उसी तरीके से मायावती भी मदद करती हैं…।
दलित बस्तियों में बजाने का निर्देश
बीएसपी ने अपने स्थानीय यूनिट को निर्देश दिया है कि इस गाने को खास तौर से दलित बस्तियों और ग्रामीण इलाकों बजाए जाए। हर बार की तरह इस बार भी बहुजन समाज पार्टी मायावती के जन्मदिन को खास तरीके से मनाने की तैयारी कर रही है। इस बार 15 जनवरी को ‘कल्याणकारी दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में पार्टी की यूनिट तमाम कार्यक्रम आयोजित करेंगी। फल बांटने से लेकर खाद्य सामग्री, ब्लैंकेट और गरीब महिलाओं को साड़ी, बच्चों को पुस्तकें दी जाएंगी।