हरियाणा के विधानसभा चुनाव में 3 महीने से भी कम का वक्त बचा है। राज्य में सरकार चला रही बीजेपी ने पार्टी संगठन को चुस्त-दुरुस्त करते हुए राज्य भर में चुनाव अभियान चलाने की तैयारी कर ली है।
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला रहा था। दोनों ही दलों को पांच-पांच सीटें मिली थी जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटें जीती थी।
हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन स्तर की रणनीति बनाई है। पार्टी ने कहा है कि वह इस रणनीति के जरिये कांग्रेस के द्वारा फर्जी नैरेटिव बनाकर चलाए जा रहे अभियान का मुकाबला करेगी। रणनीति के तहत हरियाणा के सभी जिलों में बीजेपी अपनी सोशल मीडिया सेल के सदस्यों को वर्कशॉप के जरिए प्रशिक्षण देगी। इसके अलावा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करके जमीनी स्तर के कैडर को भी मजबूत करेगी।
आने वाले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार भी लोगों की भलाई के मकसद से कई नई योजनाओं की घोषणा करेगी।

बीजेपी के बड़े नेता करेंगे चुनावी रैलियां
बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान को रफ्तार देने के लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेता शामिल हैं, आने वाले हफ्तों में राज्य भर में चुनावी रैलियां करेंगे।
हरियाणा में बीजेपी के प्रभारी सतीश पूनिया ने बताया कि ऐसा नहीं है कि लोगों ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया या कांग्रेस के पक्ष में कोई लहर थी। हमारी ओर से कुछ खामियां थीं, चाहे वह प्रचार के मामले में हो या उम्मीदवारों के मामले में, जिस वजह से हमें 5 सीटों पर हार मिली।
44 हलकों में आगे रही बीजेपी
पूनिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने दिखाया है कि हमें राज्य के 44 हलकों में बढ़त मिली है। हमें इस बढ़त को बरकरार रखने और अन्य हलकों में अपने वोट शेयर को बढ़ाने की जरूरत है।
पूनिया ने कहा कि हम लगातार अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। हर विधानसभा सीट पर हमारे बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग चल रही है और अगले एक पखवाड़े के भीतर यह पूरी हो जाएगी। इसके बाद यह कार्यकर्ता संबंधित इलाकों में भेजे जाएंगे।
पूनिया ने कहा कि जिलों, मंडलों और विधानसभा सीट के स्तर पर भी हमारी बैठकें चल रही हैं और यह भी इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएंगी।

पूरे हरियाणा में होंगी जन आशीर्वाद रैलियां
हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रचार के बारे में पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनावी रैली के जरिए कुरुक्षेत्र से पार्टी के प्रचार अभियान को लांच कर चुके हैं। अब हम पूरे हरियाणा में जन आशीर्वाद रैलियां करेंगे। इन रैलियों में एक ओर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे और दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और अन्य नेता होंगे।
ऐसी रैलियां राज्य में इस तरह आयोजित की जाएंगी कि इस महीने के अंत तक हम पूरे राज्य को कवर कर सकें।
बीजेपी का वोट शेयर गिरा
बीजेपी का वोट शेयर 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले गिर गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को 58% वोट मिले थे लेकिन इस बार यह आंकड़ा 46% हो गया है। बीजेपी हरियाणा में 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद एंटी इनकंबेंसी का भी सामना कर रही है।
सतीश पूनिया कहते हैं कि पार्टी का चुनाव प्रचार 3 स्तरीय होगा। इसमें पहली पंक्ति में स्थानीय इलाकों के भाजपा कार्यकर्ता होंगे, दूसरी पंक्ति में पार्टी के प्रभारी होंगे और तीसरी पंक्ति में दिल्ली और अन्य राज्यों के वरिष्ठ नेता होंगे और ऐसा हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। प्रभारी ने कहा कि इसके जरिए कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव में बनाए गए फर्जी नैरेटिव को तोड़ा जाएगा।

हरियाणा ने किया सैनी को स्वीकार: पूनिया
भाजपा नेतृत्व ने पंजाबी समुदाय से आने वाले मनोहर लाल खट्टर को हटाकर ओबीसी चेहरे नायब सिंह सैनी को लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री क्यों बनाया, इस बारे में पूनिया ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने नायब सिंह सैनी को स्वीकार किया है और उनके कामकाज करने के तरीके को पसंद कर रहे हैं।
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की कहानी बनाने की कोशिश कर सकती है कि नायब सिंह सैनी सरकार के द्वारा लिए जा रहे फैसले चाहे वह सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदे जाने का हो, पंचायत और नगर निकायों में पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने का हो या फिर अग्निवीरों को 10% क्षैतिज आरक्षण देने का, यह सब सिर्फ चुनावी मुद्दे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि बीजेपी ही है जिसने ऐसे फैसले लिए हैं और हरियाणा पहला राज्य है जिसने इसकी अगुवाई की है और इससे लोगों में अच्छा संदेश गया है।
पूनिया ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के कई और फैसले राज्य सरकार की ओर से लिए जाएंगे।
उम्मीदवारों के चयन के लिए चल रहा सर्वे
हरियाणा में पार्टी की चुनावी रणनीति बनाने में जुटे पूनिया ने कहा कि बीजेपी ने राज्य के सभी हलकों में उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया है। यह सर्वे जल्द ही पूरे हो जाएंगे। हम लोग जनता से फीडबैक भी ले रहे हैं।
पड़ोसी राज्य राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष रह चुके पूनिया ने कहा कि हमारा मकसद चुनाव में जीत हासिल करना है और हम उम्मीदवारों का चयन करते वक्त रणनीतिक और राजनीतिक वजहों के साथ-साथ सोशल इंजीनियरिंग और जातीय समीकरणों का भी ध्यान रखना होगा।