अंकिता देशकर
हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी (Barbie Movie) काफी विवादों में है। विवाद की जड़ एक मैप है, जिसके कारण इस फिल्म को वियतनाम में बैन कर दिया गया है। कुछ अन्य सीन को लेकर भी दर्शक नाराजगी जता रहे हैं। विवाद के बीच वार्नर ब्रदर्स ने कहा है कि बार्बी में जो नक्शा दिखाया गया है, उसके पीछे कोई राजनीतिक इरादा नहीं था। इस खींचतान के बीच हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक दिलचस्प तस्वीर मिली।
इस तस्वीर में डेमोक्रेट नेता और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपति जो बाइडेन बार्बी फिल्म रिलीज के मौके पर गुलाबी सूट पहने नजर आ रहे हैं। हमने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर असली नहीं बल्कि AI जेनरेटेड है।
क्या हो रहा है वायरल?
ट्विटर यूजर Jon Cooper ने वायरल तस्वीर साझा की.

अन्य यूजर्स भी यही तस्वीर ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं…
जांच पड़ताल:
हमनें अपनी पड़ताल में वायरल तस्वीर को गौर से देखा तो पाया कि जो बाइडेन की तस्वीर सही लग रही थी लेकिन बराक ओबामा की तस्वीर थोड़ी संदिग्ध लग रही थी। हमने इसे सीधे ‘ऑप्टिक एआई ऑर नॉट’, एआई इमेज डिटेक्टर पर चेक किया। वेबसाइट से पता चला कि वायरल फोटो वास्तव में एआई द्वारा तैयार की गई थी।
फिर हमने चेक किया कि क्या ये तस्वीरें जो बाइडेन या बराक ओबामा के पेज पर शेयर की गई हैं। हमें ये तस्वीरें उनकी प्रोफ़ाइल पर नहीं मिलीं।
इसके अलावा किसी न्यूज आर्टिकल या पेज पर भी दोनों की गुलाबी सूट पहने तस्वीरें नहीं छपी थीं। हमें जॉन कूपर के ट्वीट पर उनका जवाब भी मिला, जिसमें उन्होंने बताया था कि तस्वीर असली नहीं है।
निष्कर्ष: अमेरिकी राजनेता बराक ओबामा और जो बाइडेन ने बार्बी फिल्म रिलीज के मौके पर गुलाबी पोशाक नहीं पहनी थी। वायरल तस्वीर AI जेनरेटेड है। (सोर्स- लाइटहाउस जर्नलिज्म)