लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो मिला। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि देश में हर किसी के खाते में 15 लाख रुपये की रकम होनी चाहिए, अगर उनके पास यह रकम नहीं है तो यह सवाल करने का समय है कि यह रकम कहां गई। इस पोस्ट का इस्तेमाल कांग्रेस का प्रचार करने के लिए किया जा रहा था। 

जांच के दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है और आमिर खान की AI जेनरेटेड आवाज का इस्तेमाल करके इसे बनाया गया है।

क्या हो रहा है वायरल?

X यूजर रानी शर्मा ने ये वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया।

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखे।

दूसरे यूजर्स भी यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल

हमने अपनी पड़ताल की शुरुआत वीडियो से मिले कीफ्रेम्स पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च से की।

इससे हमें पता चला कि यह वीडियो सत्यमेव जयते के एपिसोड 4 का प्रोमो है।

यह वीडियो सात साल पहले सत्यमेव जयते के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। इसमें कहीं भी वह 15 लाख रुपये की बात करते नजर नहीं आ रहे हैं। 

हमने इस वायरल वीडियो से ऑडियो निकाला और इसे आईआईटी जोधपुर के सहयोग से विकसित एआई डिटेक्शन टूल itisaar.ai के माध्यम से वेरिफाई करने की कोशिश की। ऑडियो के विश्लेषण के बाद प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ऑडियो ‘एआई जेनरेटेड वॉयस स्वैप’ है।

हमें एक रिपोर्ट भी मिली जहां आमिर खान ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।

संबंधित खबर का स्क्रीनशॉट।

स्टोरी में आमिर खान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, ”हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक विशेष राजनीतिक पार्टी को बढ़ावा दे रहे हैं। वह स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है। इस मुद्दे से संबंधित विभिन्न अधिकारियों को यह मामला भेजा गया है। इसमें मुंबई पुलिस के साइबर अपराध सेल में एफआईआर दर्ज कराना भी शामिल है।”

निष्कर्ष: आमिर खान का एडिटेड वीडियो, जहां उनके मूल वीडियो को एआई जेनरेटेड आवाज द्वारा ओवरलैप किया गया था, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। कांग्रेस का समर्थन करने की पोस्ट के साथ किया जा रहा यह वायरल दावा फर्जी है।