अब आपके कागज के पासपोर्ट की जगह आपका स्मार्टफोन ले लेगा। यूके की एक कंपनी एक ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जिससे आपको कागज का पासपोर्ट लेकर नहीं चलना पड़ेगा। अब आप इमिग्रेशन के लिए अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। दुनिया की सबसे ज्यादा पासपोर्ट बनाने वाली और ब्रिटिश बैंकनोट पब्लिश करने वाली कंपनी डे ला रू ने पासपोर्ट को स्मार्टफोन से जोड़ने की योजना की घोषणा की है। द टाइम्स की रिपोर्ट में कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव के हवाले से लिखा गया है कि इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। पासपोर्ट ऐसा आखिरी डॉक्यूमेंट्स है, जिसे अभी तक डिजिटल नहीं किया गया है। एयरलाइन टिकट्स पहले से ही फोन पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

अभी कंपनी इस तकनीक को बनाने में लगी हुई है। इसके बाद सरकार से अनुमति मिलने पर इसे लागू कर दिया जाएगा। मियामी और अटलांटा एयरपोर्ट पर पहले ही मोबाइल आधारित क्लियरेंस सिस्टम का टेस्ट रन किया जा चुका है। इसके तहत यात्री अपने मोबाइल फोन के जरिए कस्टम इंफोरमेशन डाल सकता है।