भारतीय विमानन कंपनी एअर इंडिया 2 दिसंबर को नई दिल्‍ली से सैन फ्रांसिस्‍को के लिए नॉन स्‍टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रही है। सैन फ्रांसिस्‍को इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इस फ्लाइट की घोषणा सोशल मीडिया पर एक कॉन्‍टेस्‍ट के माध्‍यम से की है।

नई दिल्ली से लोकप्रिय प्रौद्योगिकी शहर के लिए के लिए पहली उड़ान शुरू करने के मौके पर सोशल मीडिया पर ‘नॉन-स्टाप एअर इंडिया’ शीर्षक से एक प्रतियोगिता आयोजित की है.

इस प्रतिस्पर्द्धा में एअर इंडिया और उसकी सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सेवा के बारे में पांच सवाल पूछे गए हैं।

एसएफओ के जनसंपर्क निदेशक चार्ल्स शुलर ने कहा, “यह नई सेवा महत्वपूर्ण है और यह अमेरिका के पश्चिमी तटसे भारत के लिए पहली सीधी उड़ान होगी, जिससे यात्रा में लगने वाला काफी समय बचेगा”। एसएफओ की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस प्रतिस्पर्द्धा के जरिये प्रतिभागियों को एअर इंडिया के विमान की नई दिल्ली तक वापसी की उड़ान का इकोनॉमी टिकट हासिल करने का मौका मिलेगा।