पाकिस्तान आर्मी ने आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ सेना ने कोर्ट मार्शल की कार्यवाही भी शुरू कर दी है। ज़मीन से जुड़े एक मामले के अलावा रिटायरमेंट के बाद पाकिस्तान आर्मी एक्ट के उल्लंघनों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने फैज हमीद की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। आर्मी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक यह कार्रवाई की गई है।
पाकिस्तान आर्मी ने क्यों की यह कार्रवाई?
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (सेवानिवृत्त) के खिलाफ टॉप सिटी मामले में की गई शिकायतों की सत्यता का पता लगाने के लिए जांच की गई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ पाकिस्तान आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व इमरान खान के बेहद करीबी हैं फैज हमीद
फैज हमीद को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का बेहद करीबी माना जाता था। फैज हमीद का नाम उन दिनों काफी छाया हुआ था जब उन्होंने जून 2019 से अक्टूबर 2021 तक ASI के महानिदेशक के तौर पर काम किया था। इमरान खान चाहते थे कि वह सेना के अगले प्रमुख बनें लेकिन इससे पहले ही इमरान खान खुद जेल चले गए। ऐसा माना जाता है कि बतौर आईएसआई चीफ फैज हमीद ने तालिबान को अफगानिस्तान में सत्ता हासिल करने में काफी मदद की थी।
फैज हमीद ने तालिबान के सत्ता में आने के एक महीने बाद ही काबुल का दौरा किया और अमेरिका की वापसी के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। आईएसआई में अपने कार्यकाल से पहले, उन्होंने रावलपिंडी में जनरल आर्मी हेडक्वार्टर में एडजुटेंट जनरल के रूप में काम किया। उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति से पहले पेशावर और बहावलपुर इकाइयों में कॉर्प कमांडर के रूप में भी काम किया है।