Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि ईरान के नेतृत्व ने हालिया कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की फांसी को रद्द कर दिया है और इस कदम के लिए उन्होंने तेहरान को धन्यवाद दिया है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि ईरानी अधिकारियों ने एक दिन पहले होने वाली फांसी की सजाओं को रद्द कर दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट कर लिखा, “मैं इस बात का बहुत सम्मान करता हूं कि ईरान के नेतृत्व ने कल होने वाली सभी फांसी की सजाओं (800 से अधिक) को रद्द कर दिया है। धन्यवाद!” ईरान द्वारा प्रदर्शनों से निपटने के तरीके और दमन के दौरान हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता के बीच ट्रंप की ये टिप्पणियां आईं। खबरों के मुताबिक, तेहरान ने पहले प्रदर्शनकारियों को सामूहिक रूप से फांसी देने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में अपना फैसला बदल दिया।

ट्रंप ने पहले दी थी चेतावनी

ट्रंप ने पहले दखल देने की चेतावनी दी थी, लेकिन बुधवार को उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों की हत्याएं बंद हो गई हैं और वह सैन्य कार्रवाई के बारे में देखेंगे और इंतजार करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम ईरान की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है।

ये भी पढ़ें : ‘अमेरिकी दबाव के कारण ईरान में फांसी रुकीं’, डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा, “राष्ट्रपति के लिए सभी विकल्प खुले हैं।” उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति और उनकी टीम ने ईरानी शासन को यह संदेश दे दिया है कि अगर हत्याएं जारी रहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। राष्ट्रपति को आज यह जानकारी मिली है कि कल होने वाली 800 फांसी की सजाएं रोक दी गई हैं। राष्ट्रपति और उनकी टीम इस स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और राष्ट्रपति के पास सभी विकल्प खुले हैं।”

ईरान से भारतीयों को लेकर आई पहली फ्लाइट

भारत सरकार ने ईरान में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को देश छोड़ने की सलाह दी थी। इसी बीच, अधिकारियों ने बताया कि ईरान से भारतीयों को लेकर आने वाली पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर गई। लौटने वाले लोगों के परिवार टर्मिनल पर अपने रिश्तेदारों को लेने के लिए जमा हुए। ईरान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने स्थिति को बिगड़ता हुआ बताया और भारतीय अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “वहां हालात खराब हैं। भारत सरकार काफी सहयोग कर रही है और दूतावास ने हमें जल्द से जल्द ईरान छोड़ने के बारे में जानकारी दी। ‘मोदी है तो हर चीज मुमकिन है’।”

ये भी पढ़ें: वेनेजुएला में इन खनिजों का है भंडार, दक्षिण अमेरिका में अकेला ऐसा देश