भारत और अमेरिका के बीच अब तक ट्रेड डील फाइनल नहीं हो पाई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप लगातार भारत पर प्रेशर बनाने के लिए तमाम तरह के बयान दे रहे हैं। उनकी तरफ से बयानों की बारिश के बीच भारत ने अमेरिका और ईयू को आईना दिखाने वाला जवाब भी दिया है। अब इस पूरे विवाद के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल रूस पहुंंच गए है।

रूस की न्यूज एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुताबिक अजित डोभाल मंंगलवार को भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी, रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर बातचीत के लिए मॉस्को पहुंचे।

हालांकि अजित डोभाल का यह दौरा पहले से तय कार्यक्रम के तहत हो रहा है लेकिन TASS को सूत्रों ने बताया कि जब चर्चा होगी तो दोनों देश विश्व की भू-राजनीतिक स्थिति में मौजूदा तनाव पर भी बात करेंगे। इसके अलावा, रूसी तेल की भारत को आपूर्ति जैसे जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

Explained: ‘डेड इकोनॉमी’ बताने वाले ट्रंप के परिवार की कंपनी भारत में Real Estate के कारोबार से कमा रही करोड़ों रुपये

S-400 पर भी होगी बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत – रूस के बीच होने वाली चर्चा में बाकी S-400 मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी पर भी बात होगी। कहा जाता है कि हाल में भारत – पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में इस डिफेंस सिस्टम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा दोनों देशों के बीच रूस – युक्रेन युद्ध को लेकर भी बात हो सकती है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA अजित डोभाल की यह पहली मॉस्को यात्रा है। वह इससे पहले चीन में SCO मीटिंग अटेंड कर चुके हैं, जहां उन्होंने रूस के अधिकारियों से मुलाकात की थी। अजित डोभाल और रूस के अधिकारियों के बीच तालिबान को लेकर भी बात हो सकती है। रूस ने हाल ही में अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार को मान्यता दी है।

‘मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता…’ जब डोनाल्ड ट्रंप से किया गया अमेरिका – रूस व्यापार को लेकर सवाल