व्हाइट हाउस ने उम्मीद जताई है कि निवर्तमान होने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का उत्तराधिकारी भारत…अमेरिका संबंधों का महत्व समझेगा तथा उन्हें और आगे ले जाएगा। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘उम्मीद है कि ओवल आॅफिस में राष्ट्रपति का उत्तराधिकारी कोई ऐसा व्यक्ति बनेगा जो यह समझेगा कि ऐसे मजबूत भारत अमेरिका रिश्ते बनाने का क्या महत्व है जैसे रिश्ते राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही सप्ताह पहले अमेरिका आए थे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ‘‘उनके इस दौरे में दोनों नेताओं को एक दूसरे के साथ कुछ समय बिताने का तथा न केवल अपने निजी रिश्तों को गहरा करने का बल्कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को वास्तव में मजबूत करने का भी मौका मिला। उन्होंने कहा ‘‘राष्ट्रपति ओबामा का कार्यकाल सात माह शेष रह गया है और मुझे विश्वास है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमारे साझा लक्ष्यों को आगे ले जाने के लिए मिलजुलकर काम करते रहेंगे। अर्नेस्ट ने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत और अमेरिका के बीच एक साझा प्रतिबद्धता है।

भारत ने पहले भी अमेरिका से इस तरह के ड्रोन को खरीदने की दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन ओबामा प्रशासन इस आग्रह को आगे बढ़ाने में समर्थ नहीं था क्योंकि भारत एमटीसीआर का सदस्य नहीं था। इस महीने की शुरूआत में भारत को एमटीसीआर की सदस्यता मिल जाने के बाद अमेरिका ने इस प्रस्ताव पर गौर करना आरंभ कर दिया है और माना जा रहा है कि वह अगले चरण में वह इसे स्वीकार करेगा।
सूत्रों ने कहा, ‘‘इस महीने की शुरूआत में राष्ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री मोदी ने समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने में अमेरिका-भारत सहयोग के लिए अपना समर्थन जताया।’

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ओबामा के साथ ड्रोन के मुद्दे पर चर्चा की थी जिस पर अनुकूल उत्तर मिला। व्हाइट हाउस में बीते सात जून को जारी भारत-अमेरिका साझा बयान का उल्लेख करते हुए सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक नौवहन, समुद्री क्षेत्र के उच्च स्तर पर उड़ान भरने और संसाधनों के दोहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के महत्व को दोहाराया। अनुमान के मुताबिक भारत अगले कुछ वर्षों में पांच अरब डॉलर से अधिक की लागत से 250 से अधिक यूएवी हासिल करने की आशा कर रहा है।