Russia USA Relation: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका और रूस के रिश्ते कुछ पटरी पर आ सकते हैं, क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। वॉशिंगटन अब इस मामले में पुष्टि का इंतजार कर रहा है। ट्रंप ने गुरुवार को ही अपने एक बयान में कहा था कि वे जल्द से जल्द पुतिन से बातचीत करना चाहते हैं, जिससे रूस यूक्रेन युद्ध को खत्म किया जा सके।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने रूस यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत करने के साथ ही परमाणु हथियारों में कटौती पर भी काम करने की इच्छा जताई है, जिससे वैश्विक स्तर पर तनाव को कम किया जा सके।
ट्रंप ने पुतिन को लेकर क्या कहा था?
रूसी राष्ट्रपति की तरफ से क्रेमलिन ने कहा है कि पुतिन ट्रंप से बातचीत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वे भी उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मैं वास्तव में चाहता हूं कि मैं पुतिन से जल्द से जल्द मिल सकूं, जिससे युद्ध खत्म किया जा सके।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ये युद्ध लाखों जिंदगियां बर्बाद कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि मेरे ख्याल से जितना मैंने सुना है कि पुतिन भी मुझसे मिलना चाहते हैं और हम जल्द बातचीत करने वाले हैं। उनका कहना था कि युद्ध में सैनिक मारे जा रहे हैं, जो कि अफसोसजनक स्थिति है।
डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका की कोर्ट से बड़ा झटका, बर्थ राइट सिटीजनशिप के आदेश पर लगाई रोक
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप?
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार दावा किया था कि अगर उनका कार्यकाल शुरू होता है तो उनके पहले दिन में ही यूक्रेन और रूस के बीच समझौता हो जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को एक बार फिर व्हाइट हाउस में पहुंच चुका है। हालांकि, उनके सलाहकारों ने अब स्वीकार किया है कि इस युद्ध को समाप्त करने में कुछ महीने लग सकते हैं।
बता दें कि रूस और यूक्रेन का युद्ध 24 फरवरी 2022 को शुरू हुआ था और जल्द ही इस युद्ध को तीन साल हो जाएंगे। ऐसे में यह देखना होगा कि यह युद्ध कब खत्म होता है। रूस से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।