हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। बीच सड़क पर तेज रफ्तार से जा रही कार के सामने एक बाइक वाला आ गया। इससे कार की चपेट में आने से बाइक सवार दूर जा गिरा और उसकी बाइक बुरी तरह चकनाचूर हो गई। उसके कई पार्ट्स के टुकड़े-टुकड़े हो गए, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इतने बड़े हादसे के बाद भी बाइक सवार घायल नहीं हुआ। वह उठकर डांस की तरह हरकतें करने लगा।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने आश्चर्य जताया। कई लोगों ने कमेंट करके कहा कि उसके शरीर में कोई बुरी आत्मा घुस गई है। कार और बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि युवक सड़क पर कुछ दूर तक घिसटता रहा, लेकिन फिर वह अचानक उठ खड़ा हुआ। उसकी इस तरह की हरकतें देखकर हरकोई हैरान रह गया। पहले वह योगा प्रैक्टिस की तरह हरकतें कर रहा था, फिर कराटे करने की कोशिश करने लगा।
वीडियो को Mas Adem नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हेलमेट पहने होने से युवक के सिर पर बाहरी चोट नहीं आई है, लेकिन अंदर से गहरी चोट लगी है। इससे उसके अंदर की नसों में कुछ ऐसे बदलाव हो गए हैं, जिसकी वजह से वह चेतना खो चुका है और अजीब हरकतें कर रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, अचानक बंद होने के बाद ब्रेन रीस्टार्ट हो रहा है।
इस वीडियो को दुनिया भर में कई लाख लोगों ने देखा और शेयर किया, लेकिन वास्तव में युवक के साथ क्या हुआ, अभी तक कोई जान नहीं सका है। इतने बड़े हादसे के बाद किसी की जान बचना असंभव होता है, लेकिन युवक की न केवल जान बची, बल्कि वह सही सलामत चल-फिर पा रहा है। इससे नेटिजंस बेहद हैरान हैं। हालांकि हर कोई चाहता है कि वह सही-सलामत ही रहे और स्वस्थ बना रहे।
सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच जाता है। जीवन में ऐसी कई घटनाएं होती हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। उन्हीं में से एक घटना या हादसा यह भी है। यह घटना कहां की है और कब कही यह पता नहीं चल सका है।