US Election Results 2024 Updates, अमेरिका इलेक्शन रिजल्ट: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गयी है। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि डेमोक्रेटिक कैंडीडेट कमला हैरिस बहुमत से पीछे रह गयी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की आवश्यकता होती है। AFP के मुताबिक, जीत के बाद ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के साथ ‘इतिहास रचा’ गया। ट्रंप ने जीत के बाद फ्लॉरिडा में अमेरिकी जनता को संबोधित किया।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बानीज ने बधाई दी है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, को-चेयर सेड्रिक रिचमंड ने कहा कि कमला हैरिस आज रात अमेरिका में अपने समर्थकों को संबोधित नहीं करेंगी लेकिन उनके कल बोलने की उम्मीद है। एक सभा को संबोधित करते हुए रिचमंड ने कहा कि वोटों की गिनती अभी बाकी है। उन्होंने कहा, “हमारे पास अभी भी गिनती के लिए वोट हैं। हमारे पास अभी भी ऐसे राज्य हैं जिन्हें अभी तक गिना नहीं गया है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए रात भर संघर्ष जारी रखेंगे कि हर वोट गिना जाए कि हर आवाज ने अपनी बात रखी है।”
कौन बनेगा अमेरिका का नया राष्ट्रपति? US में चल रही जंग ऐसे देखें लाइव
US Election Results 2024 LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2017 में पहली बार वाशिंगटन डीसी में मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने आतंकवाद से मिलकर लड़ने की कसम खाई थी। साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी भी दी थी। मीडिया के सामने एक-दूसरे को गले लगाने वाले दोनों नेताओं ने अपने देशों के मधुर संबंधों की भी प्रशंसा की। उन्होंने व्यापार संबंधों और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
दरअसल, मोदी, ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में डिनर करने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति भी थे। पाकिस्तान और आतंकवाद पर ट्रंप प्रशासन के कड़े शब्दों को भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा गया था। व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध कभी इतने मजबूत या इतने बेहतर नहीं रहे। उन्होंने खुद को और मोदी को “सोशल मीडिया में विश्व नेता” बताया।
डाउ जोंस में 1200 अंक का बड़ा उछाल देखने को मिला है, जब से डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई है, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। अब डाउ जोंस का इस तरह से बढ़ना बताने के लिए काफी है कि वो ट्रंप की जीत से उत्साहित है।
अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत मिली है। अब उनके प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा दावा कर दिया है। उनका कहना है कि सबसे पहले राष्ट्रपति कुर्सी संभालते ही ट्रंप विदेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालेंगे। जोर देकर बोला गया है कि सभी चुनावी वादे पूरे होंगे।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अमेरिकी चुनाव को लेकर हमारे मन में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। हम अब अमेरिका के साथ मिलकर काम करने वाले हैं। अब यह बयान मायने रखता है क्योंकि पहले कहा जा रहा था कि पुतिन, ट्रंप को जीत की बधाई नहीं देने वाले हैं।
चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद ट्रंप फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगले साल फिर भारत भी आने वाले हैं। असल में अगले साल ही क्वाड समिट भारत में होना है, ऐसे में ट्रंप वहां शिरकत करेंगे।
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसंघे ने ट्रंप को दिल खोलकर बधाई दी है। उनकी तरफ से कहा गया है कि यह जीत पूरी तरह ऐतिहासिक है, अमेरिकी लोगों ने इस बात पर भरोसा जताया है कि अमेरिका को फिर महान बनाया जा सकता है, आपको इस मिशन के लिए शुभकामनाएं।
एडिसन रिसर्च प्रोजेक्ट्स ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक ट्रंप को 70.7 मिलियन लोगों ने वोट दिया है, वहीं दूसरी तरफ कमला हैरिस को 65.7 मिलियन वोट मिले हैं. इस चुनाव में87% वोट पड़े हैं, जिनमें से ट्रंप को 51% और हैरिस को 47.4% वोट हासिल हुए हैं।
अमेरिकी चुनाव को लेकर जो ताजा नंबर सामने आए हैं, उनके मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी अब 279 इलेक्टोरल वोट्स के साथ बहुमत हासिल कर चुकी है। दूसरी तरफ कमला हैरिस को सिर्फ 223 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ट्रंप की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक तरफ ट्रंप की अप्रत्याशित जीत पर खुशी जाहिर की है, दूसरी तरफ उनकी तरफ से ट्रंप के उस कथन का समर्थन किया गया है जहां उन्होंने कहा था कि वे ताकत के दम पर शांति स्थापित करेंगे और युद्ध को रोकेंगे।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन फिलहाल ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर बधाई नहीं देंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल ट्रंप की नीतियों और उनके काम को देखा जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर बधाई दी। स्टॉर्मर ने कहा कि नये अमेरिकी प्रशासन के तहत ब्रिटेन और अमेरिका के बीच संबंध प्रगाढ़ होना जारी रहेगा।
कमला हैरिस ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार नहीं की है। उनके प्रचार अभियान के वरिष्ठ सदस्य केड्रिक रिचमंड ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में समर्थकों से कहा कि वह बाद में समर्थकों को संबोधित करेंगी।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप की जीत को प्रभावशाली बताया और आशा जताई कि उनके कार्यकाल से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति का रास्ता और निकट आएगा।
एपी के दोपहर 1 बजे तक दी गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 267 निर्वाचक मंडल वोट जबकि हैरिस ने 214 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘मोंटाना, नेवादा, टेक्सास, ओहायो, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, पेंसिल्वेनिया में सीनेट की दौड़ में एमएजीए (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) अभियान ने जीत हासिल की है जिससे बहुत मदद मिली है।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम ने कहा कि मिलकर वैश्विक शांति कायम करेंगे।
डोनाल्ड ने पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपना विजय भाषण देते हुए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और परिवार को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा, "यह एक राजनीतिक जीत है जिसे हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखा है। मैं आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।"
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बानीज ने बधाई दी है। वहीं, इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने 'इतिहास की सबसे बड़ी वापसी' के लिए ट्रंप को बधाई दी।
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगले चार साल अमेरिका के स्वर्णिम काल होंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने बॉर्डर सील करेंगे। ट्रंप ने एलन मस्क की जमकर तारीफ की। अपने संबोधन में उन्होंने मस्क को नया स्टार कहकर संबोधित किया।
AFP के मुताबिक, जीत के बाद ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के साथ 'इतिहास रचा' गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गयी है। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि डेमोक्रेटिक कैंडीडेट कमला हैरिस बहुमत से पीछे रह गयी हैं।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ‘स्विंग’ राज्य जॉर्जिया में जीत हासिल की। ट्रंप की इस जीत के साथ 16 निर्वाचक मंडल वोट रिपब्लिकन पार्टी की झोली में फिर से आ गए।
रिपब्लिकन पार्टी ने मंगलवार देर रात अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया। पार्टी ने अपनी सीटों पर जीत के क्रम को दोहराते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कब्जे वाली कई सीटों पर जीत हासिल कर चार साल में पहली बार सीनेट में अपना दबदबा बढ़ा लिया। नेब्रास्का में रिपब्लिकन पार्टी की अप्रत्याशित जीत ने उसे शीर्ष पर पहुंचा दिया।
मतगणना के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, हैरिस पेन्सिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन राज्यों में आगे हैं, जबकि ट्रंप जॉर्जिया में बढ़त बनाए हुए हैं। कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया,वर्जीनिया कोलोराडो से चुनाव जीत लिया है। उन्होंने कैलिफोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन में भी जीत हासिल की है जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलाइना, आयोवा, मोंटाना, मिसौरी और उटाह से जीत हासिल की है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के रो खन्ना ने कैलिफोर्निया 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव जीता।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं। एसोसिएटेड प्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 230 निर्वाचक मंडल वोट जबकि हैरिस ने 205 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा यह तस्वीर उन सात राज्यों के नतीजों से तय होगा, जिन्हें ‘स्विंग राज्य’ माना जाता है। पेन्सिलवेनिया तथा कई अन्य राज्यों में मतदान अभी जारी है जबकि इसके साथ ही इन राज्यों में प्रारंभिक मतपत्रों और डाक से आए मतों की गिनती भी जारी है।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (डीसी) से जीत हासिल की। हैरिस ने राजधानी के तीन निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने उटाह, मोंटाना और आयोवा में जीत हासिल की।
अब तक मिले रुझानों के मुताबिक, कमला हैरिस 179 और डोनाल्ड ट्रंप 214 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
सीएनएन के अनुसार, रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के यूटा और मोंटाना में जीतने का अनुमान है, जहां छह और चार चुनावी वोट हैं।
सीएनएन के अनुसार, डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के इलिनोइस में जीतने का अनुमान है, जहां 19 इलेक्टोरल वोट हैं, साथ ही वह रोड आइलैंड में भी जीत सकती हैं, जहां 4 इलेक्टोरल वोट हैं। उनके न्यूयॉर्क में भी जीतने का अनुमान है, जहां 28 वोट हैं।