अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 2 महीने का ही वक्त बचा है। चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आ रही है कमला हैरिस और डोनल्ड ट्रंप के बीच की लड़ाई उतनी ही दिलचस्प होती जा रही है। इस सबके बीच हाल ही में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बाद टीवी इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं तो अपनी कैबिनेट में रिपब्लिकन पार्टी के नेता को शामिल करेंगी।
कमला हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बाद भी किसी मुद्दे पर उनके विचार नहीं बदले हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव जीतती हैं तो अपने मंत्रिमंडल में एक रिपब्लिकन को भी नियुक्त करने का इरादा रखती हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनको लगता है कि उनके मंत्रिमंडल में किसी रिपब्लिकन सदस्य का होना अमेरिकी जनता के लिए फायदेमंद होगा तो वो जरूर उसे अपनी कैबिनेट का हिस्सा बनाएंगी। हालांकि, उन्होंने किसी रिपब्लिकन का नाम नहीं बताया।
हैरिस ने कहा, “चुनाव के लिए 68 दिन बचे हैं। मैंने अपने करियर में प्रत्येक विचारों का स्वागत किया। मुझे लगता है कि जब महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं तो मेज पर ऐसे लोगों का होना आवश्यक हैं जो अलग विचार रखते हैं।”
मध्यम वर्ग को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे- कमला हैरिस
हैरिस ने सीएनएन की डाना बैश के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि मेरे नीतिगत दृष्टिकोण और निर्णयों का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि मेरे मूल्य नहीं बदले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात और मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक यह है कि हम मध्यम वर्ग को मजबूत बनाने के लिए और इसकी मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करें। जब मैं अमेरिकी लोगों की आकांक्षाओं, लक्ष्यों, महत्वाकांक्षाओं को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि लोग आगे बढ़ने के एक नये रास्ते के लिए तैयार हैं।’’

कमला हैरिस ने कहा कि जो बाइडेन के साथ काम करना मेरे करियर के सबसे सम्मानजनक पलों में से एक
उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करना मेरे करियर के सबसे सम्मानजनक पलों में से एक है। अवैध इमीग्रेशन के सवाल पर कमला ने कहा कि अभी भी उनका रुख नहीं बदला है। हालांकि उनका मानना है कि सीमा पार कर आने वाले आपराधिक लोगों को सजा मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि कमला हैरिस ने 2019 में कहा था कि अवैध इमीग्रेशन को अपराध नहीं माना जाना चाहिए।
वहीं, रिपब्लिकन कैंडीडेट डोनल्ड ट्रंप ने हाल ही में कमला हैरिस की नस्लीय पहचान को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि कमला हमेशा से खुद को भारत से जुड़ा हुआ बताती थीं लेकिन अब अचानक से वह अश्वेत हो गई हैं। ऐसा वे वोट पाने के लिए कर रही हैं। कमला ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ये वहीं घिसी-पिटी पुरानी बातें है, इसका कोई मतलब नहीं है।
IVF प्रक्रिया को मुफ्त बनाएंगे ट्रंप
वहीं, दूसरी ओर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर वह एक बार फिर देश के शीर्ष पद पर निर्वाचित होते हैं तो महिलाओं के लिए IVF (इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन) पद्धति से गर्भधारण की प्रक्रिया को मुफ्त बनाएंगे। हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि यह योजना किस तरह से काम करेगी और इसकी फंडिंग कैसे की जाएगी।
मिशिगन में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा, “मैं आज एक अहम घोषणा कर रहा हूं कि ट्रंप प्रशासन के तहत आपकी सरकार या फिर आपकी बीमा कंपनी आईवीएफ पद्धति से जुड़े सभी खर्च का भुगतान करेगी। सही मायने में कहूं तो यह इसलिए क्योंकि हम ज्यादा बच्चे चाहते हैं।”
(भाषा के इनपुट के साथ)