India Pakistan Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वही बयान दोहराया है जिसे लेकर भारत में घमासान मचा हुआ है। ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दौरान सीजफायर करवाया। भारत में इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछ रही है। केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट रूप से कहा जा चुका है कि सीजफायर में तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी।
ट्रंप के मुताबिक, “शायद उन सभी (जंग) में सबसे महत्वपूर्ण भारत और पाकिस्तान थे, मैंने फोन कॉल कर इसे समाप्त किया और कहा कि अगर आप एक-दूसरे से लड़ेंगे तो हम किसी भी तरह की ट्रेड डील नहीं करेंगे। पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर हाल ही में व्हाइट हाउस आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने कहा कि हम ट्रेड डील चाहते हैं…हमने परमाणु युद्ध रोक दिया।”
जिस बी 2 बॉम्बर पर इतना गुरूर कर रहे ट्रंप, भारतीय इंजीनियर की मदद से हुआ था वो तैयार
ट्रंप ने यह बात नीदरलैंड के हेग में हुई NATO समिट के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। ट्रंप का कहना है कि कि अमेरिका ने व्यापार रोकने की धमकी दी थी और इस वजह से भारत और पाकिस्तान जंग से पीछे हट गए।
ट्रंप ने 18वीं बार कहा- कांग्रेस
ट्रंप के इस बयान को कांग्रेस ने तुरंत लपक लिया और ट्वीट कर दिया।
भारत ने की थी एयर स्ट्राइक
याद दिलाना जरूरी होगा कि पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK में चल रहे आतंकी ठिकानों पर 6-7 मई की रात को जबरदस्त एयर स्ट्राइक की थी। एयर स्ट्राइक में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था लेकिन 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान किया था। ट्रंप ने ही सीजफायर को लेकर सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी थी। सीजफायर को लेकर ट्रंप पिछले कुछ दिनों में कई बार क्रेडिट लेने की कोशिश कर चुके हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूरी पार्टी मोदी सरकार पर हमले तेज करेंगे।
यह भी पढ़ें- सीजफायर के बाद अब ट्रंप, नेतन्याहू और अयातुल्ला खामेनेई का क्या होगा अगला कदम?