अमेरिका में भारतीय छात्रा जाह्नवी कडुला की मौत के सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव को आपराधिक आरोपों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मतलब केविन डेव के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। इसके पीछे अधिकारियों ने पर्याप्त सबूतों की कमी का हवाला दिया है।

सिएटल पुलिस अधिकारी वही शख्स हैं जिन पर हैदराबाद की भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला को ओवर स्पीड कार से कुचलने का आरोप लगा था। अब “पर्याप्त सबूतों की कमी” के कारण उन्हें किसी भी आपराधिक आरोप का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही किंग काउंटी अभियोजक कार्यालय ने बुधवार को अधिकारी केविन डेव के खिलाफ मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया।

पुलिस अधिकारी ने तेज रफ्तार कार से कुचला

सिएटल पुलिस अधिकारी वही शख्स हैं जिन पर हैदराबाद की भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला को ओवर स्पीड कार से कुचलने का आरोप लगा था। अब “पर्याप्त सबूतों की कमी” के कारण उन्हें किसी भी आपराधिक आरोप का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही किंग काउंटी अभियोजक कार्यालय ने बुधवार को अधिकारी केविन डेव के खिलाफ मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया।

मामले में किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटिंग अटॉर्नी ने कहा “यह किंग काउंटी अभियोजन अटॉर्नी ऑफिस की जिम्मेदारी है कि वह सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव के खिलाफ मिले सभी सबूतों की समीक्षा करें। उन्होंने आगे कहा ” भारतीय छात्रा मौत मामले में वाशिंगटन राज्य कानून के तहत हमारे पास आपराधिक मामले को उचित संदेह से परे साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि कंडुला की मौत दिल दहला देने वाली है। इस घटना ने किंग काउंटी और दुनिया भर के समुदायों को प्रभावित किया है।” दरअसल, सिएटल पुलिस को दिए एक ज्ञापन में कहा गया है कि यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि डेव ने “दूसरों की सुरक्षा के प्रति सचेत उपेक्षा” दिखाई।

भारतीय छात्रा के साथ क्या हुआ था?

अमेरिका में भारतीय छात्रा जाह्नवी कडुला 23 जनवरी को रोड क्रॉस कर रही थीं। तभी तेज रफ्तार अधिकारी डेव की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे 23 साल की कडुला की मौत हो गई। हादसे के वक्त अधिकारी 119 किमी प्रति घंटे से अधिक गति से गाड़ी चला रहा था। तेज रफ्तार पुलिस गश्ती वाहन की चपेट में आने से कंडुला 100 फीट दूर जा गिरीं थीं। हादसे के बाद एक वीडियो सामने आया था जिसमें पुलिस अधिकारी छात्रा की मौत पर हंस रहे थे।

वे छात्रा की मौत का मजाक बना रहे थे। उनका कहना था कि छात्रा के जीवन का कोई मूल नहीं था। उसे 11,000 अमेरिकी डॉलव का मुवाअजा दे दिया जाएगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा था।