अमेरिका में एक मुस्लिम विमान परिचारिका को शराब नहीं परोसने पर एयरलाइन ने निलंबित कर दिया। विमान परिचारिका शारी स्टेनली ने समान रोजगार अवसर आयोग के सामने अपना मामला रखा और अपनी नौकरी बहाल करने की मांग की है।
अमेरिकी एयरलाइन एक्सप्रेस जेट के फैसले के खिलाफ दायर अर्जी में स्टेनली ने सोमवार को कहा कि वह अपनी इस्लामी निष्ठा की वजह से शराब परोसे बगैर अपना काम करना चाहती हैं। ठीक उसी तरह जिस तरह वह निलंबन से पहले कर रही थीं।
अमेरिकी-इस्लामी संबंध परिषद के मिशिगन इकाई के वकील लेना मसरी ने कहा,’यह मामला यह बताता है कि किसी को भी ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहिए कि वह अपने धर्म और करियर में से किसी एक को चुनने के लिए बाध्य हो जाए। यह नियोक्ता के लिए जरूरी है कि वह अपने कर्मचारी को ऐसा माहौल उपलब्ध कराए जिसमें कर्मचारी अपने धर्म के हिसाब से स्वतंत्रतापूर्वक आचरण कर सके।’
मसरी ने बताया कि स्टेनली ने दो साल पहले इस्लाम अपनाया था। उन्हें इसी साल पता चला कि उनका नया धर्म उन्हें न केवल शराब पीने से बल्कि उसे परोसने से भी मना करता है।