India-US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने दावा किया कि भारत के साथ ट्रेड डील बस हो ही गई थी लेकिन यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से नहीं हो पाई क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात नहीं की थी। लटनिक ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता नीतिगत मतभेदों के कारण नहीं अटका है।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान लटनिक ने दावा किया कि पूरा व्यापार समझौता तैयार हो चुका था। डील को आखिरी रूप देने के लिए पीएम मोदी का राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात करना जरूरी था, लेकिन भारत सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई और पीएम मोदी ने फोन नहीं किया तो पूरा मामला अटक गया।
हॉवर्ड लटनिक ने क्या-क्या कहा?
ट्रंप के करीबी हॉवर्ड लटनिक ने कहा, “यह सारा सौदा पहले से तय था। लेकिन स्पष्ट कर दें, यह उनका (राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का) सौदा है। सौदा उन्हीं ने किया। सौदा उन्हीं ने संपन्न कराया। बस मोदी को राष्ट्रपति से बात करनी थी। वे ऐसा करने में असहज महसूस कर रहे थे। मोदी ने बात नहीं की।”
हॉवर्ड लटनिक ने कहा, “हमने इंडोनेशिया फिलीपींस और वियतनाम के साथ व्यापार समझौते किए है। हमने उनसे पहले भारत के साथ व्यापार समझौते की उम्मीद की थी लेकिन ये सब केवल एक फॉन कॉल की वजह से अटक गया।”
यह भी पढ़ें: ‘अमेरिका या इजरायल ने दोबारा हमला किया तो जवाबी कार्रवाई के लिए हैं तैयार’, ईरान ने दिया बड़ा बयान
ट्रंप ने भारत पर लगा रखा है 50 प्रतिशत टैरिफ
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी 2025 में सरकार में आने के बाद दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया था। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप भी इस बात पर सहमत हुए थे कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील हो। इसके बाद लंबे वक्त तक ट्रेड डील नहीं हुई। इतना ही नहीं, ट्रंप भारत के रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर भड़क गए।
500 प्रतिशत टैरिफ लगाने का किया प्रावधान
इसके बाद ही अमेरिका ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया, फिर रूस से तेल खरीदने की वजह से 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया। अहम बात यह भी है कि हाल ही में ट्रंप ने एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें नियम यह है कि रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों पर अमेरिका 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाएगा।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में ICE अधिकारी ने महिला को मारी गोली, सुरक्षा विभाग का दावा- आत्मरक्षा में उठाया कदम
