शैक्षणिक सहयोग एवं महिला सशक्तीकरण के जरिए लोगों के आपसी संबंधों को मजबूत करने के अवसर तलाशने के लिए अमेरिका की एक शीर्ष राजनयिक अगले सप्ताह भारत और नेपाल की यात्रा करेंगी। अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार (23 सितंबर) को एक बयान में कहा कि शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक मामलों की सहायक विदेश मंत्री ईवान रेयान 26 सितंबर से 30 सितंबर तक भारत और नेपाल की यात्रा करेंगी। इसमें कहा गया कि रेयान 26 से 27 सितंबर तक नई दिल्ली में होंगी । इस दौरान वह आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने वालों से मिलेंगी तथा विश्व धरोहर स्थल हुमायूं के मकबरे के पास ‘एंबैसडर्स फंड फॉर कल्चरल प्रिजर्वेशन’ से जुड़ी परियोजनाओं को देखेंगी तथा स्थानीय छात्रों से चर्चा करेंगी।
मंत्री 28 सितंबर को मुंबई जाएंगी और एक महिला कॉलेज में छात्राओं से चर्चा करेंगी। इसके अलावा वह एक एजुकेशन यूएसए परामर्श केंद्र जाएंगी तथा आदान-प्रदान कार्यक्रम के पूर्व छात्रों से मिलेंगी जो उद्यमों का नेतृत्व कर रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि रेयान इसके बाद 29-30 सितंबर को काठमांडो में होंगी जहां वह शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी। वह उद्यमिता तथा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक परियोजनाओं से जुड़े नेपाली युवाओं से मिलेंगी। नेपाल की अपनी यात्रा के दौरान वह ‘एंबैसडर्स फंड फॉर कल्चरल प्रिजर्वेशन’ समर्थित कर्ई सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगी।