US Election Results 2020: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के आने के साथ ही डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन मजबूती से बहुमत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में बाइडेन ने बढ़त ली है। इसके अलावा अरिजोना, नेवाडा में भी बाइडेन आगे चल रहे हैं। ट्रंप अब सिर्फ नॉर्थ कैरोलाइना में भी बाइडेन से आगे हैं। यानी कड़ी टक्कर वाले पांच में से चार राज्यों में डेमोक्रेट पार्टी के लिए खुशखबरी है। हालांकि, चुनाव के पूर्ण नतीजे घोषित होने में अभी समय लग सकता है। रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके डेमोक्रेटिक चैलेंजर जो बिडेन राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोटों को सुरक्षित करने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा में हैं।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। एक दिन पहले चुनावों में धोखेबाजी का आरोप लगाने के बाद शुक्रवार को ट्रंप ने एक बार फिर कॉन्फ्रेंस की। यहां उन्होंने कहा कि अगर वैध वोटों को गिना जाए, तो मैं आसानी से जीत गया होता। मैंने पहले ही मीडिया और टेक कंपनियों के दखल के बावजूद कई अहम राज्य जीत लिए। अमेरिका में कहीं भी डेमोक्रेट्स की लहर नहीं थी, सिर्फ रिपब्लिकन पार्टी की लहर थी। हम सीनेट बचाने में कामयाब रहे। साथ ही ज्यादा रिपब्लिकन महिला उम्मीदवार कांग्रेस पहुंचीं।
ट्रंप ने मेल-इन वोटिंग को भ्रष्ट सिस्टम करार देते हुए कहा कि डेमोक्रेट को पिछड़ने के बाद अचानक एकतरफा मेल वोट मिल रहे हैं। उन्हें वोटों की गिनती में कोई ऑब्जर्वर नहीं चाहिए। यह चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि पेन्सिलवेनिया में मशीन डेमोक्रेट्स के भ्रष्ट राजनीतिक सिस्टम का हिस्सा हैं। हम एक ईमानदार चुनाव चाहते हैं और ईमानदारी से वोटों की गिनती भी।
US Election Results LIVE News and Updates
बाइडेन ने इस बढ़त के बाद कहा कि उन्हें जीत का भरोसा है, पर यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे अमेरिकी लोकतंत्र और अमेरिकी लोगों की होगी। उन्होंने कहा कि आगे प्रगति के लिए हमें अपने विरोधियों से दुश्मन की तरह बर्ताव बंद करना होगा। हम दुश्मन नहीं हैं।
US Elections 2020 Live updates
Highlights
जो बाइडेन ने जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में बाइडेन ने बढ़त ली है। इसके अलावा अरिजोना, नेवाडा में भी बाइडेन आगे चल रहे हैं। ट्रंप अब सिर्फ नॉर्थ कैरोलाइना में भी बाइडेन से आगे हैं।
अमेरिका में इस वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव में करीब 16 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया। यह 120 वर्षों के दौरान एक रिकॉर्ड है। चुनाव पर नजर रखने वाली वेबसाइट यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष 23 करोड़ 90 लाख लोग मतदान करने के योग्य थे। इनमें से करीब 16 करोड़ लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आने वाले सप्ताह में यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है।
डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन अब नेवाडा में डोनाल्ड ट्रंप पर 22 हजार वोटों की मजबूत बढ़त हासिल कर चुके हैं। फिलहाल बाइडेन के पास 6 लाख 32 हजार से ज्यादा वोट हैं, वहीं ट्रंप के पास 6 लाख 10 हजार के करीब मत हैं। नेवाडा में कुल छह इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं और अगर बाइडेन यहां जीतते हैं तो उनके राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। बता दें कि यहां 87 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट पार्टी के साथ टकराव वाले पांच में से चार राज्यों में बढ़त गंवा दी है। इसी के साथ अब ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन ने गलत तरीके से राष्ट्रपति पद पर दावा जताया। मैं भी इस तरह के दावे कर सकता हूं। पर अब कानूनी कार्यवाही शुरू होने वाली हैं। ट्रंप ने कहा कि पहले हमारे पास सभी राज्यों में बड़ी बढ़त थी, लेकिन दिन गुजरने के साथ हम पीछे हो गए। उम्मीद है कि कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ने के साथ हम भी बढ़त में आ जाएंगे।
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि वह जो बाइडेन द्वारा जीते गए राज्यों के नतीजों को कोर्ट में चुनौती देंगे। ट्रंप ने धांधली का आरोप लगाया है और अपनी जीत का दावा किया है। वहीं जो बाइडेन की प्रचार टीम जीत को लेकर आशावान है लेकिन फिर भी उन्होंने अपने प्रशंसकों से अंतिम फैसला आने तक शांति बरतने की अपील की है। जो बाइडेन के प्रचार मैनेजर जेन ओ मैले डिलन ने कहा है कि अरिजोना में अंतिम नतीजे आज आ सकते है।
दशकों के बाद पहली बार, पर्टो रीको के मतदाता अभी भी अधिकारियों के लिए इंतजार कर रहे हैं ताकि अमेरिकी क्षेत्र में आम चुनाव आयोजित होने के बाद कुछ सबसे हाई-प्रोफाइल दौड़ के विजेताओं की पुष्टि हो सके।
पूर्व उप राष्ट्रपति बाइडेन ने लोगों से मतगणना पूरी होने तक धैर्य बनाए रखने की भी अपील की।उन्होंने कहा, ‘‘ मैं लोगों से धैर्य रखने की अपील करता हूं। प्रक्रिया चल रही है। मतगणना पूरी की जा रही है।’’
ट्रंप के संवाददाता सम्मेलन के बाद बाइडेन ने ट्वीट किया, ‘‘ डोनाल्ड ट्रंप वोटों की गिनती रोकने के लिए अदालत जा रहे हैं। हमने चुनाव को बचाने और लड़ने का अब तक का सबसे बड़ा प्रयास किया है और इसमें हम आपकी मदद चाहते हैं।’’
व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ में से 270 वोट हासिल करना जरूरी है। नवीनतम अनुमानों के अनुसार बाइडेन को 264 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिले हैं जबकि ट्रंप को 214 मिले है।
ग्रेटा थनबर्ग ने ट्रंप के मतगणना रोकने की मांग करने वाले एक ट्वीट पर लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप को अपने क्रोध पर नियंत्रण के लिए काम करना चाहिए, इसके बाद उन्हें किसी दोस्त के साथ एक पुरानी फिल्म देखने जाना चाहिए। चिल डोनाल्ड, चिल!' ट्रंप ने इस ट्वीट में लिखा था, 'मतगणना रोको!'
अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, हमें भी चुनाव परिणामों का इंतजार है। भारत और अमेरिका का संबंध मजबूत नींव पर खड़ी हैं। हर संभव क्षेत्र में सहयोग शामिल हैं। व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का अमेरिका में बहुत मजबूत द्विदलीय समर्थन है।
दूसरी ओर, एरिजोना के 11 निर्वाचक मंडल मतों के साथ बाइडन 264 तक पहुंच गए हैं। ऐसे में वह 270 के जादुई नंबर से महज छह पायदान दूर हैं। वहीं, ट्रंप को दूसरी बार वापसी के लिए 56 मतों की जरूरत है। दूसरी ओर, निर्णायक राज्यों एरिजोना, नेवादा, नॉर्थ कैरोलिना और अलास्का में वोटों की गिनती जारी है।
पेंसिल्वेनिया में भी दोनों नेताओं के बीच का फासला नाममात्र का है। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, इस राज्य में बाइडन को अभी तक 49.5 और ट्रंप को 49.4 फीसदी वोट मिल चुके हैं। ट्रंप को 3,289,731 और बाइडन को 3,295,327 वोट मिले हैं। इस लिहाज से बाइडन, ट्रंप से 5596 वोट आगे हैं। बता दें कि यहां 20 इलेक्टोरल वोट हैं।
अमेरिकी न्यूज नेटवर्क के अनुसार पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया के महत्वपूर्ण राज्यों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पिछड़ रहे हैं, वहां जो बाइडन लीड कर रहे हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच का मुकाबला कांटे की टक्कर का है। इस बार के नतीजे जितने दिलचस्प हो रहे हैं, वैसा ही ये चुनाव भी रहा है। 120 साल के इतिहास में ये ऐसा पहला चुनाव है जिसमें सबसे अधिक मतदान हुआ है।
जॉर्जिया के बाद सबकी नजर पेंसिल्वेनिया पर है क्योंकि यहां 20 इलेक्टोरल वोट हैं। अगर यहां बाइडन जीतते हैं तो वह आराम से 270 के जादुई आंकड़े को पार कर जाएंगे। जार्जिया में आखिरी बार 1992 में डेमोक्रेट उम्मीदवार को जीत मिली थी। अगर जॉर्जिया इस बार डेमोक्रेट्स के खाते में आता है तो यह एक ऐतिहासिक जीत होगी।
वर्तमान में, बिडेन ने ट्रम्प के 214 के खिलाफ 264 इलेक्टोरल कॉलेज वोट जीते हैं। उन्होंने 50.5 प्रतिशत वोट (7,34,86,646) प्राप्त किए हैं, जबकि ट्रम्प ने एक टैली के अनुसार 47.9 प्रतिशत (6,96,22,185) जीते हैं।
बिडेन (D): 49.39।% (2,449,580 वोट)
ट्रम्प (आर): 49.37% (2,448,484 वोट)
बिड मार्जिन: ( 1,096)
अनुमानित:> 99% वोट
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के तीन दिन बाद भी हार-जीत साफ नहीं हो सकी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं हैं। वहीं, न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बाइडन जॉर्जिया में ट्रंप से आगे निकल गए हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए वोटों की गिनती जारी है। अब तक के नतीजों में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चल रहे हैं और ट्रंप काफी पीछे हैं। अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव जीतने में विफल रहते हैं, तो वे पिछले तीन दशक में पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो राष्ट्रपति रहते हुए अगला चुनाव हार गए हों।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार सुबह (भारतीय समय के अनुसार) मीडिया के सामने आकर एक बार फिर से ये साफ कर दिया कि चुनाव नतीजे को मंजूर करने और उसके मुताबिक आचरण करने का उनका कोई इरादा नहीं है। ट्रंप की तरफ से उन सभी राज्यों में मतगणना या डाक से आए वोटों को चुनौती देने की कानूनी कार्रवाई शुरू की जा चुकी है, जहां मुकाबला कांटे का रहा। कोर्ट में डाली जा रही याचिकाओं के निपटारे में वक्त लगेगा। इस बीच देश अनिश्चय में फंसा रहेगा।
शुक्रवार सुबह 5:30 बजे तक मतदान होगा
• जॉर्जिया (99%): बिडेन +917
• नेवादा (89%): बिडेन +11,438
• पेंसिल्वेनिया (94%): ट्रम्प +18,229
• एरिज़ोना (90%): बिडेन +47,052
जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रम्प को पीछे छोड़ दिया है, और जॉर्जिया में बढ़त बना ली हैं। जॉर्जिया में 99 प्रतिशत मतगणना पूरी कर ली है। किसी भी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को 1992 से यह राज्य नहीं मिला है। इस समय ट्रम्प के 24,48,454 के मुकाबले बिडेन के पास 24,49,371 वोट हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दिशा तय करने वाले पांच राज्यों में से अब तक तीन में ट्रंप तो दो में बाइडेन ने बढ़त बनाई है। हालांकि, मेल-इन बैलट की गिनती के साथ ही ट्रंप की यह बढ़त लगातार कमजोर पड़ती दिख रही है। जहां पेन्सिलवेनिया में ट्रंप 18 हजार वोटों से आगे हैं, वहीं जॉर्जिया में अब यह आंकड़ा महज 500 वोटों का रह गया है। नॉर्थ कैरोलाइना में ट्रंप के पास 76 हजार वोटों की बढ़त है। हालांकि, अरिजोना और नेवाडा में बिडेन के पास क्रमशः 47 हजार और 11,500 वोटों की बढ़त है।
अमेरिकी चुनाव में वोटों की गिनती के बाद जैसे-जैसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ रहे हैं, उनका और उनके समर्थकों का गुस्सा बढ़ रहा है। इसका नया शिकार ट्विटर बना है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर अब नियंत्रण से बाहर निकल गया है। दरअसल, चुनाव के दिन के बाद से अब तक ट्विटर ट्रंप के 39 फीसदी ट्वीट्स को फ्लैग कर चुका है। यानी इन ट्वीट्स पर गलत जानकारी की वॉर्निंग लगाई जा चुकी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन अब जॉर्जिया राज्य में ट्रंप से महज 665 वोट पीछे हैं। बता दें कि जॉर्जिया में अब तक 99 फीसदी वोट गिने जा चुके हैं। हालांकि, अभी भी 10 हजार के करीब वोटों की गिनती बाकी है। यानी बाइडेन आसानी से ट्रंप से आगे निकल सकते हैं। जो भी उम्मीदवार जॉर्जिया जीतेगा, उसे 16 इलेक्टोरल वोट मिलेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स पा चुके हैं, जबकि डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन 264 सीटों पर आगे हैं। यानी बाइडेन को अब राष्ट्रपति बनने के लिए 6 और इलेक्टोरल कॉलेज वोट और चाहिए। इसके लिए अगर वे नेवाडा भी जीतते हैं, तो उन्हें छह इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल जाएंगे और राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। दूसरी तरफ तीन अन्य राज्यों में भी बाइडेन ट्रंप की बराबरी पर आते दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि बाइडेन इन राज्यों में भी ट्रंप पर बढ़त बना लेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जॉर्जिया में बढ़त लगातार कम हो रही है। बताया गया है कि यहां मेल-इन बैलट में ज्यादातर वोट डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में गिर रहे हैं। इसके चलते ट्रंप की लीड अब 1267 वोटों की ही रह गई है। अगर ट्रंप के हाथ से यह राज्य चला जाता है तो बाइडेन का अगले राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।
डेमोक्रेट पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन फिलहाल चार में से तीन राज्यों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पिछड़े हैं। हालांकि, बाइडेन अब तेजी से इन सभी राज्यों में ट्रंप की बराबरी पर आते दिख रहे हैं। फिलहाल जॉर्जिया, पेन्सिलवेनिया और नॉर्थ कैरोलाइना में ट्रंप आगे हैं, जबकि नेवाडा में बाइडेन ने बढ़त बना ली है।
ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन का अकाउंट बंद कर दिया है। बैनन ने अमेरिकी सरकार के महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फौची का सिर काटने की बात कही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया। बता दें कि अमेरिका में यह चुनाव सबसे ज्यादा बंटवारे वाले माने जा रहे हैं। जहां ट्रंप समर्थक लगातार डेमोक्रेट समर्थकों को धमकी दे रहे हैं, वहीं कोरोनावायरस महामारी को नजरअंदाज करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
जॉर्जिया में तीन काउंटी में वोटों की गिनती रोक दी गई है। इस राज्य में डोनाल्ड ट्रंप शुरुआत में बड़ी बढ़त लिए हुए थे। पर जैसे ही वोटिंग अंतिम चरण में पहुंच रही है, बाइडेन ट्रंप से आगे निकलते दिख रहे हैं। फिलहाल कॉब काउंटी और अटलांटा के उपनगर में काउंटिंग को रोका गया है। अब इन इलाकों में काउंटिंग छह घंटे बाद शुरू होगी।
अमेरिकी चुनाव के लिए अब अहम माने जा रहे जॉर्जिया में वोटों की गिनती जारी है। क्लेटन काउंटी में आज रात तक ही वोटों की गिनती पूरी हो जाने की संभावना है। बताया गया है कि रात तक सिर्फ सेना की ओर से मिले वोट ही बिना गिनती के रह जाएंगे। बता दें कि जॉर्जिया में शुरुआती बढ़त लेने के बाद आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन की बराबरी पर आते दिख रहे हैं।
अमेरिकी चुनाव के नतीजे आने में काफी समय लग सकता है। इसकी एक वजह अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग नियम हैं। इसके अलावा समय का अंतर होने की वजह से भी कई राज्य चुनावी नतीजे घोषित करने में समय ले सकते हैं। बताया गया है कि अलास्का में सबसे आखिर में चुनाव के नतीजे आएंगे। यहां आमतौर पर रिपब्लिकन के लिए ही वोटिंग होती है। इस चुनाव में भी ट्रंप 62 फीसदी वोटों पर बढ़त हासिल किए हुए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिशिगन और विस्कॉन्सिन में डेमोक्रेट जो बाइडेन से हारने के बाद अब जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में भी वोटों के अंतर को कम करते दिख रहे हैं। बताया गया है कि जॉर्जिया में अभी 16 हजार वोटों की गिनती बाकी है और बाइडेन सिर्फ दो हजार वोट ही पीछे हैं। ऐसे में मेल-इन वोट्स की गिनती जारी रही तो बाइडेन के आगे निकलने की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं।
अमेरिका में वोटों की गिनती और प्रदर्शनों के बीच कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, चुनावी गहमागहमी के बीच संक्रमण के बढ़ते मामलों पर बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दी जा रही। ‘द गार्जियन’ के मुताबिक, 8 दिन में तीसरी बार आंकड़ा एक लाख से ज्यादा हुआ। बुधवार को यहां 1 लाख 16 मामले सामने आए। इसके एक दिन पहले यानी मंगलवार को एक लाख 14 हजार मामले सामने आए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिन तीन राज्यों में वोट काउंटिंग रुकवाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, उनमें से दो की कोर्ट- जॉर्जिया और मिशिगन ने उनकी याचिका रद्द कर दी। जज ने कहा कि उन्हें मिशिगन में समय के बाद वोटिंग होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। दूसरी तरफ जॉर्जिया में कोर्ट की तरफ से काउंटिंग रुकवाने के आदेश जारी करने से इनकार कर दिया गया। इसके ठीक बाद ही ट्रंप की बाइडेन पर बढ़त कम हो गई।
डेमोक्रेट पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बाइडेन ने लोगों से भरोसा बनाए रखने की अपील की। बाइडेन का यह ट्वीट ट्रंप के वोटिंग में फ्रॉड के आरोप लगाने के एक घंटे बाद आया। बता दें कि इससे पहले भी बाइडेन ने कहा था कि नतीजे हमारे पक्ष में हैं, फिर भी हमें धैर्य रखना होगा। हम जरूर जीतेंगे।
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के करीब पहुंच गए हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर मतगणना रोकने को कहा है। ट्रंप ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन जैसे-जैसे बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच रहे हैं। रिपब्लिकन समर्थकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। कई जगहों पर ट्रंप समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। जिन्हें काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके चलते दंगे के हालात बन गए हैं। पुलिस ने कई लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार भी किया है।
एरिजोना में तो सैकड़ों की संख्या में ट्रंप समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर जुट गए। इनमें कई बंदूकधारी लोग भी शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने यहां मतगणना रोकने के लिए नारे लगाए। इसके बाद वोटों की गिनती में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर डर फैलने लगा है। जो बाइडेन के प्रचार प्रमुख ने कहा है कि एरिजोना मे नतीजे आने में अभी कुछ दिन का समय लग सकता है।
कैलिफोर्निया राज्य की अमेरिकी चुनाव में अहम भूमिका रहती है। दरअसल अमेरिका में सबसे ज्यादा इलेक्टोरल वोट जिस राज्य की हैं वो कैलिफोर्निया ही है, जहां 55 इलेक्टोरल वोट हैं। बाइडेन ने यहां 65 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए हैं, जिसने उनकी बढत में अहम योगदान दिया है।