अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 9:11 हमलों के 15 साल पूरे होने अवसर पर यहां आयोजित एक समारोह में बीमार पड़ने के बाद निमोनिया से पीड़ित पाया गया है जिसके कारण उन्हें कैलिफोर्निया का अपना दौरा रद्द करना पड़ा है। वह इस दौरे में अपनी प्रचार मुहिम के लिए फंड एकत्र करने के मकसद से आयोजित समारोहों में भाग लेने वाली थीं। हिलेरी (68) को आराम करने और अपने कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी गई है। ‘‘बुखार’’ महसूस होने के कारण हिलेरी के 9:11 हमलों के स्मारक से कल अचानक चले जाने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई थी। हिलेरी की चिकित्सक लीसा बरडाक ने कल जारी एक बयान में कहा कि पूर्व विदेश मंत्री को अलर्जी के कारण खांसी हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें लंबे समय से खांसी हो रही थी और इस संबंधी जांच के बाद ‘‘उन्हें निमोनिया से पीड़ित पाया गया। उन्हें एंटीबॉयोटिक दवाएं दी गर्इं। उन्हें आराम करने और अपने कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी गई है।’’

चिकित्सक ने बताया कि हिलेरी को स्मृति सभा में ‘‘बुखार हो गया था और उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी।’’ लीसा ने कहा, ‘‘उनके शरीर में अब पानी की कमी दूर हो गई है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।’’ इस बीच हिलेरी की प्रचार मुहिम ने कहा कि सोमवार या मंगलवार को होने वाला कैलिफोर्निया का उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। प्रवक्ता निक मेरिल ने कहा, ‘‘हिलेरी (सोमवार) या मंगलवार को कैलिफोर्निया का दौरा नहीं करेंगी।’’ मेरिल ने संकेत दिया था कि वह दोपहर करीब एक बजे न्यूयार्क सिटी स्थित अपने आवास लौट गई थीं और शेष दिन वह सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दीं।

READ ALSO: बीफ खाने पर बलात्‍कार करने वाले ‘गौ-रक्षकों’ पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर घिरी मोदी सरकार

हिलेरी 9:11 हमलों के स्मारक से अचानक चली गई थीं। वह स्मारक पर वर्ष 2001 में हुए आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने गई थीं। हिलेरी की प्रचार टीम ने बताया था कि उन्हें बुखार महसूस हो रहा था और उन्हें शहर में उनकी बेटी चेल्सी के अपार्टमेंट ले जाया गया था। हिलेरी और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप मैनहटन में आयोजित स्मृतिसभा में अलग अलग समय पर पहुंचे थे।

READ ALSO: बाबा रामदेव लाएंगे ‘स्वदेशी जींस’, Twitter यूजर्स ने दिखाया कैसा होगा डिजाइन

हिलेरी की प्रचार मुहिम इन अटकलों को खारिज करती रही है कि पूर्व विदेश मंत्री स्वास्थ्य खराब हो रहा है और उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बार बार ‘‘झूठ’’ बोलने के लिए ट्रंप की आलोचना की थी। ट्रंप ने एक चुनाव रैली में कहा था कि हिलेरी के पास ‘‘आईएसआईएस का मुकाबला करने के लिए मानसिक एवं शारीरिक शक्ति का अभाव है।’’ इससे पहले क्लीवलैंड में एक रैली में कई मिनट तक लगातार खांसी होने के कारण हिलेरी को भाषण बीच में रोकना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने खांसी की दवा ली थी और पानी पिया था और वहां मौजूद दर्शकों ने उनके सामान्य होने का इंतजार किया था।