अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विवादित अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस को सबसे बड़े नागरिक सम्मान प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया है। वहीं अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बाइडेन को घेरा है। एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट में कहा कि यह हास्यास्पद है कि बाइडेन सोरोस को मेडल ऑफ फ्रीडम दे रहे हैं।

जानें मस्क ने क्या कहा

मस्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मेरे विचार से सोरोस मूल रूप से मानवता से ही नफरत करते हैं। एलन मस्क ने यह भी लिखा कि जो बाइडेन ऐसी चीज कर रहे हैं, जो सभ्यता के ताने-बाने को नष्ट करती है।

बीजेपी सोरोस पर कांग्रेस से मिलीभगत करने का आरोप लगाती रही है। वह कहती रही है कि सोरोस भारत के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में दखल देते हैं। इससे पहले संसद सत्र के दौरान भी बीजेपी ने सोरोस को लेकर कांग्रेस को घेरा था।

कांग्रेस ने मोदी सरकार को दिया बड़ा चैलेंज, जॉर्ज सोरोस को लेकर जयशंकर समेत कई बड़े नेताओं पर लगाए बड़े आरोप

जॉर्ज सोरोस पर लगते रहे हैं आरोप

जॉर्ज सोरोस पर मलेशिया और थाईलैंड की करेंसी से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया जाता रहा है। उनके ऊपर कई देशों की सत्ता परिवर्तन की कोशिश के आरोप भी लगते रहे हैं। जॉर्ज सोरोस कश्मीर मुद्दे पर भी बयान दे चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धारा 370 हटाए जाने को लेकर जॉर्ज सोरोस ने कहा था कि भारत में कश्मीर के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है।

बीजेपी आरोप लगाती रही है कि कांग्रेस पार्टी के जॉर्ज सोरोस से संबंध हैं। बीजेपी का दावा है कि सोरोस और कुछ अमेरिकी एजेंसियां, राहुल गांधी के साथ मिलकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं। भाजपा का दावा है कि सोरोस के संगठन ने कश्मीर को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के विचार का समर्थन किया है और सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं के सोरोस से संबंध हैं।

कांग्रेस पार्टी ने आरोपों का किया है खंडन

हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा अडानी रिश्वतखोरी के आरोपों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। अमेरिकी दूतावास ने भी भाजपा के दावों को खारिज करते हुए उन्हें ‘निराशाजनक’ बताया है। हरदीप पुरी के घर जॉर्ज सोरोस से मिला था पढ़ें पूरी रिपोर्ट…