अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी को पाकिस्तान जाना था लेकिन आखिरी वक्त में उनका दौरा टल गया। मतलब यह कि मुत्ताकी पाकिस्तान नहीं जा पाए। कहा जा रहा है कि अमेरिका की वजह से मुत्ताकी का पाकिस्तान दौरा टल गया।
पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक, मुत्ताकी को 4 अगस्त को पाकिस्तान जाना था और उनका यह दौरा इस्लामाबाद और काबुल के बीच संबंधों को बेहतर करने के लिए था। मुत्ताकी से पहले पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार काबुल गए थे।
अमेरिकी विदेश मंत्री का दावा- भारत-पाकिस्तान युद्ध में किया ‘सीधा हस्तक्षेप’
मुत्ताकी पर लगे हैं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध
डॉन ने बताया कि मुत्ताकी पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लगे हुए हैं, इसलिए उन्हें विदेश यात्रा पर जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति (UN Sanctions Committee) से विशेष छूट की जरूरत होती है। छूट मिले बिना वे विदेश यात्रा पर नहीं जा सकते।
डॉन के मुताबिक, अमेरिका ने इस यात्रा के लिए जरूरी छूट (Travel Ban Exemption) देने में देरी की और फिर इसकी अनुमति ही नहीं दी। यह भी कहा जा रहा है कि अमेरिका ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह नहीं चाहता कि तालिबान सरकार की चीन के साथ नजदीकियां बढ़ें क्योंकि जब इशाक डार अफगानिस्तान गए थे तो इसमें चीन की बड़ी भूमिका थी।
‘टैरिफ के खिलाफ फैसला न दे अदालत…’; ट्रंप ने दी महामंदी आने की चेतावनी
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
मुत्ताकी की यात्रा रद्द होने को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कुछ मुद्दों पर बातचीत चल रही है और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा को लेकर अभी कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं हुई है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कुछ बातों के हल होने के बाद हम पाकिस्तान में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
द डॉन के मुताबिक, हाल ही में जब एक ब्रीफिंग में यह पूछा गया कि क्या मुत्ताकी ने अमेरिका की यात्रा पर रोक लगाई है तो विदेश विभाग ने कहा कि वह अफवाहों पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करता।
क्या गाजा पर कब्जा कर लेगा इजरायल? इन 10 सवालों में छिपा भविष्य